29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ये बॉलीवुड स्टार्स करते हैं अंधविश्वास और टोने-टोटकों में यकीन, सफलता के लिए करते हैं ऐसे काम

ये सेलेब्स अपनी कामयाबी के लिए अलग-अलग प्रकार के टोटकों पर विश्वास करते हैं।

2 min read
Google source verification
bollywood stars Totke

bollywood stars Totke

अंधविश्वास के चलते कई लोग अपना जीवन बर्बाद कर देते हैं। वहीं आपने कई बॉलीवुड फिल्मों में अंधविश्वास और टोटके के बारें में भी देखा होगा। इनमें स्टार्स इनके खिलाफ लड़ते हैं। कई लोग इनमें विश्वास रखते हैं और कुछ नहीं। लेकिन कुछ बॉलीवुड स्टार्स भी ऐसे हैं जो कि अंधविश्वास में यकीन करते हैं। ये सेलेब्स अपनी कामयाबी के लिए अलग-अलग प्रकार के टोटकों पर विश्वास करते हैं। जानते हैं ऐसे स्टार्स के बारे में जो सफलता के लिए करते है टोने-टोटको पर विश्वास

शाहरुख खान:
बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान किसी समय इन टोटकों और अंधविश्वास पर यकीन नही किया करते थे। आईपीएल के दौरान जब उनकी टीम लगातार हार रही थी तो किसी ने उन्हें ताबीज पहनने की सलाह दी। तभी से शाहरूख खान ताबीज पहनते है। इसके अलावा वे हमेशा अपनी कारों के लिए 555 नंबर को प्राथमिकता देते हैं।

बिपाशा बासु:
अभिनेत्री बिपाशा बासु भी अंधविश्वास में यकीन करती हैं। वह हर शनिवार को नींबू-मिर्ची खरीदती हैं और अपनी कार के साथ अपने घर के बाहर लगाती हैं। उनका मानना है कि इससे उन पर और उनके घर पर किसी भी प्रकार के बुरे सायों का असर नही पड़ेगा और ना ही किसी प्रकार की अनहोनी होगी।

ऋतिक रोशन:
बॉलीवुड अभिनेता ऋतिक रोशन भी टोटकों पर विश्वास करते है। बता दें कि उनके एक हाथ में छह अंगुलियां है। लोगो ने कई बार उन्हें अपनी उस छठी अंगुली को आॅपरेशन के जरिए हटवाने के लिए कहा। इसके बावजूद भी ऋतिक रोशन ऐसा नही करते हैं क्योकि वे अपनी इस एक्स्ट्रा ऊंगली को काफी लकी समझते हैं।