17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Childrens Day: बाल दिवस पर इन 5 गानों पर अपने आप थिरकने लगते हैं बच्चों के पैर, धूम- धाम से मनाते हैं अपना दिन

14 नवंबर को बाल दिवस ( children's day ) मनाया जाता है। आज इस मौके पर हम आपको बताएंगे बच्चों के ऊपर लिखे गए पॅापुलर बॉलीवुड सांग्स ( bollywood songs ) की लिस्ट।

3 min read
Google source verification

मुंबई

image

Riya Jain

Nov 14, 2022

songsss.jpg

हर वर्ष 14 नवंबर को बाल दिवस ( children's day ) मनाया जाता है। भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू ( jawahar lal nehru ) के जन्मदिवस पर यह दिन मनाया जाता है। हर स्कूल में आज के दिन बच्चे जी भरकर मस्ती करते हैं। बच्चों के लिए इस दिन पर कई तरह के आयोजन किए जाते हैं। साथ ही कई प्रोग्राम में बच्चे बॅालीवुड के गानों पर डांस करते हैं। आज इस मौके पर हम आपको बताएंगे बच्चों के ऊपर लिखे गए पॅापुलर बॉलीवुड सांग्स ( bollywood songs ) की लिस्ट।

फिल्म 'मासूम' ( masoom ) का गीत- लकड़ी की काठी ( lakdi ki kathi )
1983 में आई फिल्म 'मासूम' में तनुजा ( tanuja), सुप्रिया पाठक ( supriya pathak ) , सईद जाफरी ( saeed jafrey ) , नसीरुद्दीन शाह ( naseeruddin shah ) और शबाना आजमी ( shabana azmi ) मुख्य किरदार में थे। इस फिल्म का गीत लकड़ी की काठी काफी मशहूर हुआ था। आज भी यह गीत हर छोटे बच्चे के मुंह पर होता है।

फिल्म 'तारे जमीन पर' ( taare zameen par ) का गीत- बम बम बोले ( bam bam bole )
आमिर खान( aamir khan ) की हिट फिल्मों में से 'एक तारे जमीन' पर बच्चे की कहानी पर आधारित थी। इस फिल्म के वैसे तो हर गीत पॅापुलर हैं, पर इस मूवी का गीत 'बम बम बोले' सबसे ज्यादा हिट हुआ था। इस गाने पर हर बच्चा अपने आप थिरकने लगता है।

फिल्म 'फना' ( fanaa ) का गीत- चंदा चमके चम चम ( chanda chamke cham cham )
मशहूर हुई फिल्म 'फना' में एक्टर आमिर खान ( aamir khan ) और काजोल ( kajol ) ने मुख्य किरदार अदा किया था। यह मूवी काफी हिट हुई थी। इस फिल्म का गीत 'चंदा चमके चम चम' काफी पॅापुलर हुआ था। यह गाना आज भी बच्चों को काफी पसंद आता है।

फिल्म 'सन ऑफ इंडिया' का गीत- नन्हा मुन्ना राही हूं ( nanha munna rahi hoon )
1965 में आई फिल्म सन ऑफ इंडिया में कुमकुम ( kumkum ), सिमी गरेवाल ( simmi garewal ), साजिद खान ( sajid khan ), कमलजीत ( kamaljeet ) और जयंत ( jayant ) जैसे दिग्गज कलाकारों ने मुख्य किरदार अदा किया था। इस फिल्म का गीत 'नन्हा मुन्ना राही हूं' आज भी हर बच्चे की जबान पर रहता है। यह गाना तभी से काफी पॅापुलर हुआ था।