
बॉलीवुड अभिनेता नसीरुद्दीन शाह दिखने में एक आम इंसान जैसे हैं लेकिन उनकी एक्टिंग के सामने बड़े बड़े कलाकार भी फेल हो जाते हैं। नसीरुद्दीन शाह ने एक्टिंग की परिभाषा ही बदल दी। नसीरुद्दीन का जन्म 20 जुलाई 1949 को उत्तर प्रदेश में हुआ था। उन्होंने अब तक बहुत सी सुपरहिट फिल्मों में काम किया है। लाखों लोग उनकी एक्टिंग के कायल हैं। आज हम आपको उनकी ऐसी ही टॉप 5 फिल्मों के बारे में बताने जा रहे हैं। इन 5 फिल्मों में उन्होंने ऐसी एक्टिंग की है कि आप भी उनके दीवाने हो जाएंगे।

स्पर्श: (1980) वर्ष 1980 में आई इस फिल्म में नसीरुद्दीन शाह ने एक अंधे स्कूल प्रिंसिपल का किरदार निभाया था। आज भी फैंस के दिलों पर उनके इस किरदार की छाप है।

सरफरोश 1999 में आई आमिर खान और नसीरुद्दीन शाह की फिल्म सरफरोश को लोगों ने खूब पसंद किया। इस फिल्म में नसीरुद्दीन ने नेगेटिव किरदार निभाया था। इस फिल्म के डॉयलाग और मौसिकी को खास तौर पर याद किया जाता है।

जाने भी दो यारों: साल 1983 में रिलीज हुई यह फिल्म कॉमेडी जोनर की थी। इस फिल्म ने दर्शकों को हंसी से लोट-पोट किया। नसीरुद्दीन के लिए यह कॉमेडी फिल्म मील का पत्थर साबित हुई।

ए वेडनेसडे: साल 2008 में आई यह फिल्म एक कॉमन मैन की कहानी है। यह बेहद रोचक और कसी हुई फिल्म है। नसीरुद्दीन शाह के कॉमन मैन के रोल को इस तरह जीवंत किया कि वो बरसों तक याद किया जाएगा।

मासूम: नसीरुद्दीन की यह फिल्म साल 1983 में आई थी। फिल्म कहानी है एक ऐसे शादीशुदा शख्स की जिसकी ज़िन्दगी पूरी तरह से बदल जाती है जब किसी और महिला से उसे एक बच्चा हो जाता है।