
स्कूल लाइफ में अक्सर ऐसा दौर देखने को मिलता है जब आप बहुत डीमोटीवेटेड महसूस करते हैं और आपको समझ नहीं आता कि अब कैसे आगे बढ़ें। ऐसे हालात में कुछ ऐसी मूवीज हैं जो आपके एक बार फिर एनर्जी से फुल कर देंगी। आइए आपको ऐसी ही कुछ मूवीज के बारे में बताते हैं जिन्हें स्टूडेंट्स को जरूर देखना चाहिए।
निल बट्टे सन्नाटा (Nil Battey Sannata)
निल बट्टे सन्नाटा अश्विनी अय्यर तिवारी डिरेक्टेड 2015 की एक इंडियन कॉमेडी-ड्रामा मूवी है। मूवी में स्वरा भास्कर ने चंदा सहाय नाम की एक हाई-स्कूल ड्रॉप-आउट नौकरानी की भूमिका निभाई है। जो अपेक्षा नामक एक सुस्त युवा लड़की की मां थी। इस मूवी में अपने सपनों को जीने का इंस्पिरेशन मिलता है।
लक्ष्य (Lakshya)
ये मूवी एक लक्ष्यहीन और आलसी लड़के और दिल्ली के एक अमीर व्यापारी के बेटे करण शेरगिल के इर्द-गिर्द घूमती है, जो भारतीय सेना में शामिल होता है और युद्ध होने पर एक लीडर बनकर ग्राउंड को लीड करता है।
अक्टूबर स्काई (October Sky)
इस मूवी में चार्ल्स गॉर्डन और निर्देशक जोइ जॉन्स्टन और मुख्य भुमिका में हैं - जेक गिलनहॉल, क्रिस कूपर और लॉरा डर्न। यह मूवी हौमर हिकैम कि सच्ची कहानी पर बेस्ड है जो एक कोयले की खादान में काम करने वाले इंसान का बेटा होता है जो रॉकेट साइंस में इंट्रेस्ट लेता है और नासा का एक वैज्ञानिक बन जाता है। इस मूवी में डेडिकेशन और मोटिवेशन का तगड़ा डोज मिल जाएगा।
आई एम कलाम (I Am Kalam)
आई एम कलाम नील माधव पंडा डायरेक्टेड 2011 की हिन्दी मूवी है। गरीब राजस्थानी लड़के छोटू जो पूर्व राष्ट्रपति अब्दुल कलाम से प्रेरित है, के चारों और घूमती है। ये मूवी एक छोटे बच्चे की लगन और कुछ भी कर गुजरने की सोच से इंस्पायर्ड है।
12वीं फेल (12th Fail)
ये कहानी है चंबल में रहने वाले मनोज की। जो बेहद गरीब परिवार से है, पिता की नौकरी चली जाती है क्योंकि पिता ईमानदार हैं। इसी बीच मनोज 12वीं में फेल हो जाता है क्योंकि उस साल स्कूल में एक ईमानदार पुलिस ऑफिसर की वजह से चीटिंग नहीं हो पाती। फिर इसके बाद तमाम परेशानियों से जूझते हुए युवक के आईपीएस अधिकारी बनने की कहानी है। लाइफ के सभी संघर्षों को पार करते हुए मनोज कुमार ने अपनी मंजिल कैसे हासिल की 12वीं फेल इसी कहानी पर बेस्ड है।
इसके अलावां तमाम OTT प्लेटफॉर्म्स पर 'फ्लेम्स' (Flames), गर्ल्स हॉस्टल, 'कोटा फैक्ट्री' (Kota Factory), आई इमैच्योर (I'm Mature), कॉलेज रोमांस जैसी धांसू वेब सीरीज भी देखी जा सकती हैं।
Updated on:
04 Feb 2024 01:46 pm
Published on:
04 Feb 2024 01:45 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
