
जान जोखिम में डालकर इन 6 एक्टर्स ने किए थे खतरनाक स्टंट, एक तो जिंदगी भर के लिए हो गया...
बॉलीवुड स्टार्स के स्टार्डम से हम सभी वाकिफ हैं। लेकिन इसे पाने के लिए यह लोग कितना खून- पसीना बहाते हैं, इसके बारे में कम ही लोग जानते हैं। एक फिल्म को दर्शक पसंद करें, इसके लिए कभी-कभी एक्टर्स अपनी जान तक जोखिम में डाल देते हैं। आज हम उन्हीं स्टार्स के बारे में बात करेंगे।
अमिताभ बच्चन ( Amitabh Bachchan )
फिल्म 'कुली' ( coolie ) की शूटिंग के दौरान उन्होंने एक्टर पुनीत इस्सर के साथ एक सीन फिल्माया था समय बिग बी बुरी तरह घायल हो गए थे। इसके बाद वह कई महीनों तक अस्पताल में भर्ती भी रहे। हालांकि डॉक्टर की मेहनत और लोगों की दुआओं से उनकी जान बच गई।
टाइगर श्रॉफ
एक्टर टाइगर श्रॉफ ( Tiger Shroff ) इन दिनों सर्बिया में फिल्म 'बागी 3' ( Baaghi 3 ) की शूटिंग कर रहे हैं। वहां की कड़कड़ाती ठंड में वह नंगे बदन शूट कर रहे हैं ताकि सीन अच्छा हो। इससे पहले भी टाइगर ने बागी 2 में कई खतरनाक स्टंट किए जिसे देख कर कोई भी सहम जाए।
आमिर खान ( Aamir khan )
'गुलाम' ( Gulam ) फिल्म का एक सीन आज भी देखकर दिल सहम जाता है। इस सीन में आमिर को फुल स्पीड में आती ट्रेन के सामने ट्रैक पर दौड़ना था। ट्रेन जैसे ही उनके नजदीक आती है, वो तुरंत ट्रैक से हट कर अपना चैलेंज पूरा करते हैं। इस स्टंट के लिए बॉडी डबल भी ऑफर किया गया था, पर उन्होंने इसे खुद ही करने का फैलसा लिया।
अजय देवगन ( Ajay Devgn )
अजय देवगन को भी बॉलीवुड का स्टंटमैन भी कहा जाता है। वह ज्यादातर स्टंट खुद करना पसंद करते हैं। फिल्म में दो बाइक के बीच बैलेंस बना कर चलने से लेकर 'शिवाय' ( Shivaay ) के लिए पहाड़ों पर शूट करने तक अजय ने ज्यादातर फिल्मों में खुद ही स्टंट किया है।
अक्षय कुमार ( Akshay Kumar )
अजय देवगन ही नहीं बॅालीवुड के मिस्टर खिलाड़ी अक्षय कुमार भी फिल्मों में खुद ही स्टंट परफॅार्म किया है। बताया जा रहा है कि फिल्म 'सूर्यवंशी' में भी वह जबरदस्त एक्शन करते दिखाई देंगे।
ऋतिक रौशन ( Hrithik Roshan )
क्रिश फिल्म की शूटिंग के दौरान ऋतिक रौशन एक सीन करते वक्त गिरते-गिरते बचे थे। इस स्टंट में उन्हें गंभीर चोट आ सकती थी लेकिन वह बच गए। इसी के बाद से उन्हें जिंदगी भर के लिए बैकबोन में प्रॅाब्लम हो गई। हांलाकि, इस हादसे बाद भी उन्होंने स्टंट करना बंद नहीं किया।
Published on:
05 Dec 2019 02:36 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
