30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रातोंरात इंटरनेट पर छा गई ये 5 महिलाएं, इनके एक वीडियो ने मचा दिया तहलका, दो तो हैं शादीशुदा…

आइए जानते हैं उन स्टार्सके नाम जो रातों रात स्टार बन गए।

3 min read
Google source verification

मुंबई

image

Riya Jain

May 16, 2019

top-6-indian-girls-who-became-internet-sensation-overnight

top-6-indian-girls-who-became-internet-sensation-overnight

बॉलीवुड सेलेब्स की फोटोज और वीडियोज तो आए दिन वायरल होती रहती हैं। लेकिन आजकल के ट्रेंड के मुताबिक सोशल मीडिया पर अक्सर अनजान लोगों की वीडियो वायरल हो जाती है और वह रातों-रात फेमस हो जाते हैं। तो आइए जानते हैं उन स्टार्सके नाम जो रातों रात स्टार बन गए।

रीना द्विवेदी
पांचवें चरण के मतदान के दौरान एक पीली साड़ी वाली महिला पोलिंग अधिकारी की फोटो सोशल मीडिया पर बहुत वायरल हुई थी। इस फोटो ने पोलिंग अफसर को रातों-रात इंटरनेट सेंसेशन बना दिया। बता दें इस महिला का नाम रीना द्विवेदी है। ये लखनऊ में पीडब्ल्यूडी विभाग में काम करती हैं।

प्रिया प्रकाश वॉरियर
वैलेंटाइन वीक में प्रिया प्रकाश मलयाली फिल्म 'ओरु अडार लव' से डेब्यू किया था। उस दौरान उनका आंख मारने का वीडियो इस कदर वायरल हुआ कि आज भी लोग इसके दीवाने हैं।

ढिंचैक पूजा
सेल्फी मैंने ले ली है गानें से रातों-रात स्टार बनी ढिंचैक पूजा भी इस लिस्ट में शामिल हैं। उनकी पॉपुलैरिटी को देख उन्हें बिग बॉस में भी इनवाइट किया गया।

दीपिका घोष
एक 6 सेकेंड की इस वीडियो ने एक लड़की को रातोंरात स्टार बना दिया। इस मिस्ट्री गर्ल का नाम दीपिका घोष है। 5 मई को हैदराबाद और बैंगलोर के बीच चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए उस मैच में हर शख्स की निगाह एक लड़की पर आकर टिक गई थी। लाल रंग का टॉप और जीन्स पहनकर आई इस फैन ने कैमरामैन का ध्यान अपनी तरफ ऐसा खींचा कि मैच खत्म होने तक लड़की की फोटोज और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गए।

साइमा हुसैन

शाहरुख खान की बहुत बड़ी फैन साइमा हुसैन भी अपनी एक तस्वीर से रातों-रात फेमस हो गई थी। दरअसल, एक इवेंट के दौरान वह शाहरुख से मिलने पहुंची थी। इस दौरान जब शाहरुख ने भीड़ के बीच जाकर एक सेल्फी खींची तो इस तस्वीर में साइमा भी नजर आईं। बस फिर क्या था सभी की नजर शाहरुख से हटकर बस उनपर जा टिकी और वह वायरल हो गई। बता दें साइमा श्रीनगर की रहने वाली हैं।

योगेश्वरी गोहिते ओंकार

एक नीली ड्रेस वाली महिला की कुछ तस्वीरें भी तेजी से वायरल हो रही हैं। चारों ओर चर्चा का विषय बनी हुई इस महिला कर्मचारी का नाम योगेश्वरी गोहिते ओंकार है। मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव के लिए छठे चरण की वोटिंग से पहले महिला की फोटो जमकर वायरल हुई है। इससे पहले महिला कर्मचारी की पीली साड़ी वाली तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की जा रही थी।