4 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Tripti Dimri: ‘एनिमल’ की तृप्ति डिमरी की खुली पोल! 14 सेकंड का पुराना वीडियो वायरल

Tripti Dimri: एनिमल फिल्म में रणबीर कपूर के साथ इंटिमेट सीन्स देने वाली एक्ट्रेस तृप्ति डिमरी का एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। ये वीडियो 2015 में बनाया गया है, वीडियो को देख कर फैंस का कहना है कि ये बाकी एक्ट्रेसेस को 'खा' जाएगी।

less than 1 minute read
Google source verification

मुंबई

image

Dec 14, 2023

tripti_dimri_14_seconds_video_viral.jpg

Tripti Dimri: 'एनिमल' के कारण हर तरफ छाईं एक्ट्रेस तृप्ति डिमरी का एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है। ये वीडियो 2015 में वायरल ट्रेंड Aww पर बनाया गया था। इस समय ये रील सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। इस वीडियो को देख फैंस बोल रहे हैं कि ये बाकी एक्ट्रेसेस को खा जायेगी।

क्या है 8 साल पुरानी वीडियो में ?
तृप्ति डिमरी को फिल्म 'एनिमल' से सुर्खियां बटोरी है। उनके और रणबीर कपूर के बीच के इंटिमेट सीन्स की चर्चा भी बहुत हो रही है। तृप्ति ने पहले ही 'कला' और 'बुलबुल' जैसी फिल्मों में अभिनय किया है, लेकिन 'एनिमल' के बाद उनकी फैन फॉलोइंग नहीं बढ़ी है ही, बल्कि उन्होंने एकदम से 'नेशनल क्रश' बना लिया है। इसी बीच, एक करीब 8 साल पुराने तृप्ति डिमरी के एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें उन्हें देखकर फैंस हैरान हैं और इस पर रिएक्ट कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें: बॉबी देओल ने तोड़ी चुप्पी, 29 साल छोटी एक्ट्रेस के साथ कैसे शूट किया मैरिटल रेप सीन, मचा बवाल


यह वीडियो 2015 का है, जिसमें Triptii Dimri ने उस समय के "Aww" ट्रेंड पर इंस्टाग्राम रील बनाई थी। वीडियो में वो एक दुकानदार से बात कर रही हैं। वह उससे ड्रेसों के रेट पूछती हैं और बार बार "Aww" कहकर प्रतिक्रिया करती हैं। यह वीडियो काफी मजेदार है, जिसे देखकर फैंस अलग अलग तरह की टिप्पणियां कर रहे हैं। कई फैंस ने Tripti Dimri के इस वीडियो को फनी बताया है। एक फैन ने लिखा है, 'नेशनल क्रश अपडेटेड।' एक अन्य फैन ने लिखा है, 'फ्यूचर में ये बाकी हीरोइनों का करियर खा जाएगी।' तृप्ति डिमरी का यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।