
Tripti Dimri: 'एनिमल' के कारण हर तरफ छाईं एक्ट्रेस तृप्ति डिमरी का एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है। ये वीडियो 2015 में वायरल ट्रेंड Aww पर बनाया गया था। इस समय ये रील सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। इस वीडियो को देख फैंस बोल रहे हैं कि ये बाकी एक्ट्रेसेस को खा जायेगी।
क्या है 8 साल पुरानी वीडियो में ?
तृप्ति डिमरी को फिल्म 'एनिमल' से सुर्खियां बटोरी है। उनके और रणबीर कपूर के बीच के इंटिमेट सीन्स की चर्चा भी बहुत हो रही है। तृप्ति ने पहले ही 'कला' और 'बुलबुल' जैसी फिल्मों में अभिनय किया है, लेकिन 'एनिमल' के बाद उनकी फैन फॉलोइंग नहीं बढ़ी है ही, बल्कि उन्होंने एकदम से 'नेशनल क्रश' बना लिया है। इसी बीच, एक करीब 8 साल पुराने तृप्ति डिमरी के एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें उन्हें देखकर फैंस हैरान हैं और इस पर रिएक्ट कर रहे हैं।
यह वीडियो 2015 का है, जिसमें Triptii Dimri ने उस समय के "Aww" ट्रेंड पर इंस्टाग्राम रील बनाई थी। वीडियो में वो एक दुकानदार से बात कर रही हैं। वह उससे ड्रेसों के रेट पूछती हैं और बार बार "Aww" कहकर प्रतिक्रिया करती हैं। यह वीडियो काफी मजेदार है, जिसे देखकर फैंस अलग अलग तरह की टिप्पणियां कर रहे हैं। कई फैंस ने Tripti Dimri के इस वीडियो को फनी बताया है। एक फैन ने लिखा है, 'नेशनल क्रश अपडेटेड।' एक अन्य फैन ने लिखा है, 'फ्यूचर में ये बाकी हीरोइनों का करियर खा जाएगी।' तृप्ति डिमरी का यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।
Published on:
14 Dec 2023 04:18 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
