
जानिए ‘एनिमल’ में अपने रोल के लिए तृप्ति डिमरी ने कितनी ली थी फीस?
Tripti Dimri Fees For Animal: 'एनिमल' फिल्म की रिलीज के बाद से तृप्ति डिमरी को खास लोकप्रियता हासिल हो रही है, खासकर रणबीर कपूर के साथ उनकी केमिस्ट्री को दर्शकों ने खूब पसंद किया है। 'एनिमल' ने तृप्ति को बॉलीवुड में एक पहचान दिलाई है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक्ट्रेस ने फिल्म में 'ज़ोया' का रोल प्ले और इंटीमेट सीन करने के लिए कितनी फीस वसूली थी? आइए यहां जानते हैं।
रणबीर कपूर के साथ उनकी केमिस्ट्री की हो रही तारीफ
‘एनिमल’ में इंटीमेट सीन और अपनी मासूमियत की वजह से तृप्ति डिमरी की किस्मत रातों-रात चमक गई। फिल्म में रणबीर कपूर संग तृप्ति के रोमांस को खूब दिखाया गया है। जिस वजह से तृप्ति को इतनी पॉपुलैरिटी मिल रही है कि वे नेशनल सेंसेशन बन चुकी हैं। एक्ट्रेस ने एनिमल के लिए कितनी फीस ली थी इसका खुलासा भी हो गया है।
‘एनिमल’ ने चमकाई तृप्ति डिमरी की किस्मत
लाइफस्टाइल एशिया की रिपोर्ट के अनुसार, तृप्ति डिमरी ने 'एनिमल' के लिए अपनी भूमिका 'जोया' के लिए लगभग 40 लाख रुपये की फीस कमाई। हालांकि इस बारे में कोई ऑफिशियल कंफर्मेशन नहीं है। ये लाइफस्टाइल एशिया की रिपोर्ट के अनुसार बताया गया है। तृप्ति डिमरी ने अपने शानदार अभिनय के साथ 'एनिमल' में धूम मचा दी है और इससे वे बॉलीवुड की सबसे पॉपुलर सेलेब्रिटीज में शामिल हो गई हैं।
IMDb ने अपने "पॉपुलर इंडियन सेलेब्रिटीज़ फ़ीचर" के वीकली एडिशन में उन्हें नंबर वन पोजिशन पर शामिल किया है। उनके बाद संदीप रेड्डी वांगा दूसरे स्थान पर हैं। इस लिस्ट में उनके साथ विभिन्न सेलेब्रिटीज जैसे सुहाना खान, खुशी कपूर, जोया अख्तर, राजकुमार हिरानी और यश के भी नाम शामिल हैं।
यह भी पढ़ें: Ranbir Kapoor की 'रामायण' की शूटिंग इस महीने से होगी शुरू, 'एनिमल' से अब भगवान 'राम' बनेंगे एक्टर
जानिए ‘एनिमल’ बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
एनिमल’ के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कि बात करें तो इस फिल्म पर नोटों की बरसात हो रही है। फिल्म को रिलीज हुए 13 दिन हो चुके हैं। 'एनिमल' ने 13 दिनों में इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 460 करोड़ से अधिक का कारोबार किया है और यह फिल्म दुनियाभर में 757 करोड़ को पार कर चुकी है।
Published on:
14 Dec 2023 11:02 am
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
