scriptDhadak 2: जान्हवी कपूर और ईशान के हाथ से निकली ‘धड़क 2’, 900 करोड़ी फिल्म वाली एक्ट्रेस संग ‘गली बॉय’ स्टार की होगी एंट्री | tripti dimri Siddhant Chaturvedi entry in dhadak 2 exits Janhvi kapoor from film | Patrika News
बॉलीवुड

Dhadak 2: जान्हवी कपूर और ईशान के हाथ से निकली ‘धड़क 2’, 900 करोड़ी फिल्म वाली एक्ट्रेस संग ‘गली बॉय’ स्टार की होगी एंट्री

Dhadak 2: जान्हवी कपूर और ईशान खट्टर की फिल्म ‘धड़क’ का सीक्वल बनने वाला है। इस फिल्म में अब जान्हवी और ईशान की जोड़ी नहीं देखने को मिलेगी। ‘धड़क 2’ में नई जोड़ी की एंट्री होने वाली है। आइए आपको बताते हैं कि इस फिल्म में कौन नजर आने वाला है।

मुंबईMay 23, 2024 / 09:14 am

Kirti Soni

Dhadak 2

(धड़क 2) Dhadak 2

Dhadak 2: जान्हवी कपूर और ईशान खट्टर की फिल्म ‘धड़क’ का सीक्वल बनने वाला है। इस फिल्म में जान्हवी और ईशान की जोड़ी नहीं नजर आएगी। इस फिल्म में बॉलीवुड की नई जोड़ी को देखा जाएगा। अभी तक नई जोड़ी का सस्पेंस बना हुआ था लेकिन अब इस फिल्म में लीड जोड़ी का रोल निभाने वाले एक्टर और एक्ट्रेस के नाम रिवील कर दिए गए हैं।

‘धड़क 2’ ने नजर आएंगी ये जोड़ी

फिल्म ‘धड़क’ के दूसरे पार्ट में जान्हवी कपूर और ईशान खट्टर नहीं नजर आएंगे। बॉलीवुड डायरेक्टर करण जौहर ने जिस तरह से फिल्म ‘धड़क’ के लिए फ्रेश पेयर चुना था उसी तरह से ‘धड़क 2’ में भी नई जोड़ी नजर आने वाली है। मीडिया रिपोर्ट में सीक्वल में कास्ट होने वाली जोड़ी के नाम का खुलासा कर दिया गया है। खबरों की मानें तो करण जौहर इस फिल्म के लिए सिद्धांत चतुर्वेदी और तृप्ति डिमरी को एक साथ लेकर आने वाले हैं।
यह भी पढ़ें- वीडियो: अरबाज खान के बच्चे की मां नहीं बनना चाहती थी मलाइका अरोड़ा! बोलीं- मुझे नहीं पता था..

जान्हवी कपूर और ईशान खट्टर की डेब्यू फिल्म थी ‘धड़क’

फिल्म ‘धड़क’ साल 2018 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म से जान्हवी कपूर और ईशान खट्टर ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी। जान्हवी की पहली फिल्म को दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स भी मिला था। फिल्म ‘धड़क’ के सीक्वल की चर्चा हो रही है। हालांकि अभी तक ऑफिसियल तौर पर इसका ऐलान नहीं हुआ है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक मेकर्स ने ‘धड़क’ के सीक्वल पर काम शुरू कर दिया है। रिपोर्ट के अनुसार 1 मिनट 6 सेकंड का टीजर वीडियो तैयार कर लिया गया है। इसके जरिए फिल्म की ऑफिशियल अनाउंसमेंट की जाएगी।

Hindi News/ Entertainment / Bollywood / Dhadak 2: जान्हवी कपूर और ईशान के हाथ से निकली ‘धड़क 2’, 900 करोड़ी फिल्म वाली एक्ट्रेस संग ‘गली बॉय’ स्टार की होगी एंट्री

ट्रेंडिंग वीडियो