
trishala dutt talk about her emotions with father sanjay dutt
संजय दत्त यूं तो कई लोगों को करीब हैं लेकिन उनकी जिंदगी में जो लड़की सबसे ज्यादा अहमियत रखती है वो है उनकी बेटी त्रिशला दत्त। हाल में त्रिशला ने भी अपने दिल की बात लोगों से शायर की और बताया कि उनके पिता संजय उनकी जिंदगी में क्या अहमियत रखते हैं।
त्रिशाला ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर स्टोरीज शेयर की जहां उन्होंने कुछ सवालों के जवाब दिए। पहली ही स्टोरी में सवाल था कि वो संजय दत्त की बेटी हैं या बाबा की? इसके जवाब में उन्होंने लिखा 'बाबा की'।
अगला सवाल था कि संजय दत्त की बेटी होना उनके लिए कैसा अनुभव है? इसपर उन्होंने लिखा, वो एक आम पिता जैसे पिता हैं। जब मैं उनके साथ होती हूं तो एक पिता के साथ होने के अनुभव होता है न कि स्टार।
इसके बाद त्रिशला से पूछा गया क्या आप अपने पिता की तरह बैड एज हैं? इसपर उन्होंने कहा हां। कुछ चीजों में।
फिर एक फैन ने सवाल किया पेरेंट्स के साथ रहना कैसा होता है? इसके जवाब में त्रिशला ने कहा कि, मैं कभी अपने पेरेंट्स के साथ नहीं रही इसलिए कह नहीं सकती कि कैसा अनुभव होता है। वैसे में कुछ वक्त उनके साथ रही हूं लेकिन उस वक्त मैं बहुत छोटी थी इसलिए मुझे बहुत कुछ याद नहीं है।
त्रिशाला से पूछा गया कि संजय दत्त की कौनसी फिल्म उन्हें सबसे ज्यादा पसंद है तो उन्होंने फिल्म कांटे को चुना।
गौरतलब है कि त्रिशाला संजय दत्त की पहली पत्नी ऋचा शर्मा की बेटी हैं। ऋचा की मौत के बाद से ही त्रिशाला अपने नाना-नानी के पास रही। इस समय वो न्यूयॉर्क में रहती हैं।
Updated on:
14 Jul 2018 02:28 pm
Published on:
14 Jul 2018 02:27 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
