
,,
नई दिल्ली। बॉलीवुड सितारों के साथ ही अ्ब टीवी के एक्टर भी कमाई के मामले में उनसे कम नही है। जहां ये लोग अभिनय के साथ अपनी कमाई की जरिया किसी दूसरी तरह से ढूंढ लेते है उसी तरह से हॉट बॉडी और अच्छे लुक्स के टीवी एक्टर कुशाल टंडन भी अपने मकसद में कामयाब हो चुके है।
उन्होनें भी अपने अभिनय की दुनियां से हटकर एक नई शुरूआत की है। शुक्रवार को मुंबई अंधेरी वेस्ट में कुशाल टंडन के अपने नए रेस्टोरेंट आर्बर 28 की ओपनिंग की। जिसमें कई बड़े सितारों ने शिरकत की। इस मौके पर बिग बॉस 13 के विनर सिद्धार्थ शुक्ला भी शामिल हुए। कुशाल टंडन ने रेस्टोरेंट के लॉन्चिंग सेरेमनी के दौरान सिद्धार्थ शुक्ला से गले मिलकर उनका स्वागत किया।
कुशाल टंडन के रेस्टोरेंट की ओपनिंग के दौरान टीवी एक्टर ही नही बल्कि इस मौके पर सोहेल खान और सलमान की कथित गर्लफ्रेंड यूलिया वंतूर भीनजर आईं। रेड ड्रेस में यूलिया बिल्कुल अलग लग रही थी। सभी नें इस नये काम का शुभकामनांए दी। बता दें कुशाल टंडन के इस रेस्टोरेंट के शेफ हिमानिल हैं।
Updated on:
29 Feb 2020 06:02 pm
Published on:
29 Feb 2020 06:01 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
