11 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

दिखावटी नहीं, असल में रोने लगती हैं ये एक्ट्रेस, खुद ब खुद निकलने लगते हैं आंसू

तोरल का कहना है कि वे शो में इमोशनल सीन शूट करते वक्त कभी ग्लिसरीन का इस्तेमाल नहीं करती हैं...

1 minute read
Google source verification

मुंबई

image

Bhup Singh

Jan 29, 2020

Toral Rasputra

Toral Rasputra

टीवी शो 'जग जननी मां वैष्णो देवी, कहानी माता रानी की' में अभिनेत्री तोरल रासपुत्र Toral Rasputra, नन्हीं वैष्णवी की मां रानी समृद्धि का किरदार निभा रही हैं। उनकी एक्टिंग को दर्शक काफी पसंद भी कर रहे हैं। तोरल का कहना है कि वे शो में इमोशनल सीन शूट करते वक्त कभी ग्लिसरीन का इस्तेमाल नहीं करती हैं। क्योंकि मुझे हमेशा कैमरे के सामने नैचुरल और रियल दिखना पसंद है।

अगर मुझे कोई इमोशनल सीन शूट करना होता है तो अपने आपको थोड़ा वक्त देती हूं ताकि मैं उस परिस्थिति की गहराई में जा सकूं और उस मोमेंट को महसूस कर सकूं। मेरी आंखों से आंसू खुदबखुद निकल आते हैं। इससे पहले भी मैंने जितने शो किए उनमें भी रोने के सीन के लिए कभी ग्लिसरीन का इस्तेमाल नहीं किया है।

तोरल ने आगे बताया कि 'जग जननी मां वैष्णो देवी' के सेट पर मैं अक्सर मायशा (वैष्णवी) के साथ शूट करती हूं। इस दौरान मैं जब भी उसे कुछ सिखा रही होती हूं या डांट रहीं होती हूं तो एक मां वाली भावना मुझमें अपने आप आ जाती है और मैं रो पड़ती हूं।