
Udita Goswami- Emraan Hashmi
Udita Goswami: फिल्मों में बोल्ड सीन्स देने वाली फेमस एक्ट्रेस उदित गोस्वामी आज कहा गायब हैं किसी को शायद पता होगा। एक्ट्रेस अपने समय पर इतनी फेमस थी कि लोग उनकी फिल्में देखने के लिए लाइन लगाते थे। लेकिन आज के समय उदित गोस्वामी फिल्मों से दूर रहकर क्या कर रही है ये कम लोग ही जानते हैं। 'अक्सर', 'जहर' और 'पाप' जैसी फिल्में देकर उदिता गोस्वामी ने अपनी अलग पहचान बनाई थी। चलिए आपको बताते हैं कि आजकल एक्ट्रेस कहां हैं और क्या कर रही हैं।
उदिता गोस्वामी ने 9वीं क्लास तक पढ़ाई की फिर करियर बनाने के लिए मॉडलिंग करने लगीं। उदिता का पहला फोटोशूट बेहद बोल्ड था, जिसे देखकर हर जगह उनकी चर्चा होने लगी। उदिता का पहला बोल्ड शूट देखकर पूजा भट्ट को काफी पसंद आया था। पूजा ने उन्हें फिल्म 'पाप' के लिए कास्ट किया। इस फिल्म में उदिता की एक्टिंग को खूब पसंद किया गया और वो रातों-रात निर्देशकों की चहेती बन गई।
पूजा भट्ट की फिल्म 'पाप' करने के बाद उदिता गोस्वामी इमरान हाशमी के साथ 'अक्सर' फिल्म में नजर आई। इस फिल्म में इमरान और उदिता के बेहद बोल्ड सीन थे। अक्सर करने के बाद उदिता ने 'जहर', 'किससे प्यार करूँ', 'फॉक्स' में काम किया। उदिता गोस्वामी बॉलीवुड की बोल्ड क्वीन बन चुकी थी। दर्शकों को केवल उनके बोल्ड सीन्स में दिलचस्पी दिखाई देती थी जो समय के साथ खत्म होती चली गई। एक समय ऐसा आया कि उनकी फिल्में रिलीज होती थी और किसी को पता तक नहीं चलता था। धीरे-धीरे उदिता ने फिल्में करना बंद कर दी और बॉलीवुड छोड़ दिया।
उदिता गोस्वामी ने बॉलीवुड को अलविदा कह दिया और घर बसाने का फैसला किया। एक्ट्रेस पहले तो मोहित सूरी के साथ लिव इन में रही फिर उन्होंने 9 साल बाद शादी करने का फैसला किया। उदिता ने बॉलीवुड छोड़ने के कुछ साल बाद अपने लॉग टर्म बॉयफ्रेंड और पहली फिल्म 'पाप' के डायरेक्टर मोहित सूरी से शादी कर ली। अब कपल दो बच्चों के पेरेंट्स हैं और अपनी मैरिड लाइफ में खुश हैं। उदिता गोस्वामी अब डीजे बन चुकी है। एक इंटरव्यू के दौरान एक्ट्रेस ने बताया था कि डीजे बनना उनका बचपन का सपना था जो अब जाकर पूरा हुआ है।
Published on:
03 Sept 2024 02:57 pm

बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
