'इक कुड़ी' गाना पंजाबी भाषा में गाया गया यह एक स्लो और मेलडी सॉन्ग है। गाने के वीडियो में आलिया भट्ट को एक ऐसी लड़की के किरदार में दिखाया गया है, जो एक पिछड़े गांव की रहने वाली है और हॉकी खेलना जैसे उसकी जिंदगी है। आलिया इस किरदार में बहुत नैचरल नजर आ रही हैं और उनकी अदाकारी भी कमाल है। इस किरदार के लिए उनकी पर्सनेलिटी में गजब का ट्रांसफोर्मेशन देखा जा सकता है। कह सकते हैं कि 'हाइवे' के बाद आलिया एक और बेहतरीन किरदार में नजर आने वाली हैं। सोशल मीडिया पर इस गाने के साथ-साथ आलिया के किरदार को खूब पसं किया जा रहा है।