13 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इस गंभीर बीमारी के चलते ​राजकुमार की हुई थी मौत, पुलिस की नौकरी छोड़ चुना एक्टिंग को अपना कॅरियर

दमदार आवाज के मालिक राजकुमार हमेशा ही अपने हिट डायलॉग्स के लिए जाने जाते हैं।

2 min read
Google source verification

image

Priti Kushwaha

Jul 03, 2018

actor rajkumar

actor rajkumar

अपने जमाने के दिग्गज कलाकार राजकुमार अपनी स्टाइल और दमदार आवाज के लिए जाने जाते हैं। राजकुमार ने अपने फिल्मी कॅरियर में कई हिट फिल्में दी हैं। पूरी दुनिया जिस राजकुमार के नाम से जानता है दरअसल उनका असली नाम कुलभूषण पंडित है। राजकुमार का जन्म 8, अक्टूबर 1929 को पाकिस्तान के ब्लूचिस्तान में हुआ था। वहीं गले के कैंसर के चलते 3 जुलाई, 1996 को उनका निधन हो गया था और बॉलीवुड की दुनिया से एक और सितारे को हमने खो दिया। आज हम आपको राजकुमार के फिल्मी कॅरियर के बारे में बताने जा रहे हैं।

इस फिल्म से हुई थी कॅरियर की शुरुआत:
बता दें कि राजकुमार साल 1940 में मुंबई आ गए। इसके बाद उन्होंने अपने फिल्मी कॅरियर के बारे में सोचना शुरू कर दिया था। उनके कॅरियर की पहली फिल्म 'रंगीली' थी। बस यहीं से शुरू हुआ उनके फिल्मी कॅरियर का सफर। इसके बाद उन्होंने 'आबशार', 'घमंड' आदि कई फिल्में की।

राजकुमार ने दी कई हिट फिल्में:
दमदार आवाज के मालिक राजकुमार हमेशा ही अपने हिट डायलॉग्स के लिए जाने जाते हैं। उनके डायलॉग्स के लोग इतने दीवाने हैं कि वो उन्हें अपनी आम जिंदगी में भी बोलते हैं। बता दें कि राजकुमार ने अपने फिल्मी कॅरियर में कई हिट फिल्में की हैं। उनकी हिट फिल्मों में 'तिरंगा', 'मरते दम तक', 'पाकीजा', 'हीर रांझा' जैसे फिल्में शामिल हैं। साथ ही दिग्गज अभिनेत्री
नरगिस के साथ फिल्म 'मदर इंडिया' में काम किया था। उनकी इस फिल्म ने सिनेमाघर में काफी धमाल मचाया था। आज भी इस फिल्म को लोग बेहद पसंद करते हैं।

फिल्मों में आने से पहले सब-इंस्पेक्टर थे राजकुमार:
बता दें कि राजकुमार फिल्मों में आने से पहले मुंबई के माहिम थाने में सब-इंस्पेक्टर थे। लेकिन अभिनय के प्रति उनकी रुचि के चलते उन्होंने अपनी पुलिस की नोकरी का छोड़ फिल्मों में काम करने का फैसला किया। वहीं अगर हम उनकी मैरिड लाइफ की बात करें तो उन्होंने एक फ्लाइट अटेंडेट से शादी की थी जिसका नाम जेनिफर था। लेकिन कुछ समय बाद ही जेनिफर ने अपना नाम बदलकर गायत्री रख लिया। वहीं इन दोनों के दो लड़के और और लड़की है।

ये भी पढ़ें

image