14 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अमिताभ को पसंद नहीं करती थीं जया, कर दी थी शिकायत, ऐसे हुई शादी

अमिताभ बच्चन और जया पहली बार फिल्म 'गुड्डी' के सेट पर मिले थे

2 min read
Google source verification

image

Mahendra Yadav

Jun 03, 2018

Amitabh and Jaya

Amitabh and Jaya

महानायक अमिताभ बच्चन ने रविवार को अपनी शादी की 45वीं सालगिरह के अवसर पर अपनी और पत्नी जया की ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर साझा की। हालांकि, इस बार यह जोड़ा सालगिरह के मौके पर एक साथ नहीं होगा क्योंकि जया बच्चन मुंबई में नहीं हैं।

तस्वीर शेयर कर लिखा मैसेज:
अमिताभ ने रविवार को पत्नी जया के साथ अपनी पुरानी तस्वीर साझा की और उन लोगों का आभार व्यक्त किया, जिन्होंने ट्विटर और इंस्टाग्राम पर उन्हें शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा, 'फूल और शुभकामनाएं घर को संवारती हैं। हमारी शादी की सालगिरह 3 जून, 1973 को। अब 45 वर्ष हो गए।' इस तस्वीर में अमिताभ जया को गुलाब का फूल देते हुए नजर आ रहे हैं। अमिताभ के इस तस्वीर को पोस्ट करते ही ट्विटर पर फैंस उनको बधाई दे रहे हैं। वहीं बिग बी ने सभी का शुक्रिया करते हुए ट्वीट किया,' स्नेह और आदर उन सब को, जिन्होंने जया और मुझे, हमारी विवाह जयंती पे बधाई भेजी है, अनेक अनेक धन्यवाद।'

पहली मुलाकात में जया को पसंद नहीं आए थे अमिताभ:
अमिताभ बच्चन और जया पहली बार फिल्म 'गुड्डी' के सेट पर मिले थे। 'गुड्डी' के सेट पर ही दोनों की पहली मुलाकात हुई थी। पहली मुलाकात में ही अमिताभ को जया भा गईं और वो जया को अपनी जीवन साथी बनाने के लिए सोच बैठे। लेकिन जया को अमिताभ बिल्कुल नहीं पसंद थे।

जया ने की अमिताभ की शिकायत:
अमिताभ और जया ने साथ में कई फिल्में की। जब भी वे जया के साथ फिल्म करते थे तो वो जया को छुप छुपकर देखा करते थे। लेकिन जया को अमिताभ का इस तरह छुप- छुपकर देखना पसंद नही था। जया ने कई बार निर्देशकों से अमिताभ की शिकायत भी की।

ऐसे हुई शादी:
अमिताभ ने एक दिन जया को शादी के लिए प्रपोज कर दिया। कुछ वक्त बाद जया भी शादी के लिए मान गई। इसके बाद दोनों ने अपने—अपने परिवारवालों को इस बारे में बताया। उन्होंने इस रिश्ते को मंजूरी दे दी। जया बच्चन और अमिताभ की शादी बहुत ही जल्दबाजी में हुई।