
urfi javed reacted on boycott bollywood movies trend
हाल ही में, उर्फी जावेद ने पैपराजी संग बातचीत में बॉयकॉट ट्रेंड पर गुस्सा जाहिर किया। उर्फी ने कहा, “आप लोग रेपिस्ट को बॉयकॉट क्यों नहीं करते हैं। मैं रेपिस्ट और इस तरह के लोगों के लिए ऐसे न्यूज क्यों नहीं देखती हूं। हम क्रिमिनल्स को बॉयकॉट क्यों नहीं करते हैं।” उर्फी ने ये भी कहा कि, रेपिस्टों के लिए तो इस तरह की लहर देखने को नहीं मिलती है।
अब इसपर उल्टा लोगों ने उर्फी जावेद को घेरना शुरू कर दिया है। लोग उन्हें खरी खोटी सुनाने लगे। एक ने लिखा- क्यों हम उर्फी जावेद को बायकॉट नहीं कर सकते।
एक ने लिखा- बायकॉट बॉलीवुड।
एक बोला- देवी जी आप इधर आ जाएं।
एक बोला- हम क्रिमिनल को भी बायकॉट करते हैं और गलत फिल्मों को भी.. जय श्रीराम।
एक ने सलाह देते हुए कहा- पहले खुद ढंग के कपड़े पहनों फिर बात करना।
एक ने लिखा- दीदी को तो फर्क नहीं पड़ना चाहिए बायकॉट से क्योंकि ये तो किसी फिल्म में है ही नहीं।
एक ने भड़ास निकालते हुए कहा- यह लड़की देश को क्या संदेश देना चाहती हैं, क्या अंग का प्रदर्शन करना है। क्या ऐसे छोटे छोटे कपड़े पहनकर क्या संदेश देना चाहती हो।
इन दिनों फिल्मी सितारे लोगों के निशाने पर आ गए हैं। लोग जमकर उनकी फिल्मों का विरोध कर रहे हैं। फिल्मों को बायकॉट करना ट्रेंड सा बनता जा रहा है। हाल ही में रिलीज हुआ आमिर और अक्षय की फिल्म इसकी भेंट चढ़ गईं, जिसका असर बॉक्स ऑफिस पर साफ देखने को मिला।
Published on:
20 Aug 2022 12:26 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
