29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Urfi Javed की फोटो एडल्ट साइट पर हो गई थी अपलोड, उर्फी जावेद ने बताया लखनऊ में उनके साथ क्या हुआ था

उर्फी जावेद अपने अजीबोगरीब कपड़ों की वजह से ट्रेंड में रहती हैं। उर्फी जावेद बिग बॉस ओटीटी में नजर आई थीं।

2 min read
Google source verification
urfi javed

उर्फी जावेद (Urfi Javed) जबसे बिग बॉस ओटीटी (Bigg Boss) में आई हैं, तभी से वो सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं। उर्फी जावेद आए दिन अपने अजीबोगरीब फैशन की वजह से भी चर्चा में रहती हैं। कभी कैंडी वाली ड्रेस तो कभी फ्लावर वाली ड्रेस, तो कभी दो-दो पैंट उनका फैशन सिर्फ वही समझ सकती हैं। कई बार उर्फी का उनकी ड्रेस की वजह से मजाक भी उड़ चुका है। हालांकि, अब ऐसा लगता है कि उर्फी जावेद को इन चीजों से कोई फर्क नहीं पड़ता।

आज हम बात उनके फैशन की नहीं बल्कि उनकी पर्सनल लाइफ के बारे में करने वाले हैं। उर्फी जावेद बहुत कम उम्र में स्लट शेम का शिकार हो चुकी हैं। एक्ट्रेस ने हाल ही में खुलासा किया कि उनकी फोटो किसी ने पोर्न साइट पर अपलोड कर दी थी और उस वक्त उनकी उम्र महज 15 साल थी।

'मैं लखनऊ में थी जब 15 साल की उम्र में मेरी फोटो...'

कपल ऑफ थिंग्स उर्फी जावेद ने अपने चैनल पर आरजे अनमोल और अमृता राव के साथ बात करते हुए कहा, ''मैं लखनऊ में थी और मैं 15 साल का थी और मैंने एक ऑफ-शोल्डर टॉप पहना था। लखनऊ में हम उस तरह के कपड़े नहीं पहनते थे, इसलिए काटी और खुद बनाई। मैंने वह तस्वीर फेसबुक पर अपलोड की और किसी ने उसे पोर्न साइट पर अपलोड कर दिया।''

'लोगों ने सच में मुझे शर्मसार कर दिया...'

उर्फी जावेद ने कहा, ''यह एक ट्यूब टॉप था, जिसमें कुछ भी बुरा नहीं था। लोगों ने सच में मुझे शर्मसार कर दिया। सारा शहर, पूरा कस्बा, मेरा परिवार, ये सब ऐसे थे जैसे तुमने क्या पहना था, यह सब तुम्हारी गलती थी। एक तो लड़की हो के तुमने ये देखना और फिर आपने इसे फेसबुक पर अपलोड करने का दुस्साहस कैसे किया।''

'मुझमें में मरने की हिम्मत नहीं थी, इसलिए मैं फाइट की...'

उर्फी जावेद ने स्वीकार किया कि वह उस वक्त नहीं जानती कि इस मामले को कैसे संभालना है। जब आरजे अनमोल और अमृता राव ने उर्फी से पूछा कि उन्होंने कैसे इस मामले को हैंडल किया तो एक्ट्रेस ने कहा, आप कितने मजबूत हैं, इसका पता आपको तब चलता है जब आप किसी मुसीबत में फंस जाते हैं। मेरा मन में कई बार मरने के ख्याल आए लेकिन मेरे में मरने की हिम्मत नहीं थी, इसलिए मैंने फाइट की।''

Story Loader