30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Urfi Javed ने शेयर की Chetan Bhagat की मीटू वाली लीक हुई चैट! यूजर्स बोले – दोनों एक जैसे….

Urfi Javed vs Chetan Bhagat: कुछ समय पहले चेतन भगत (Chetan Bhagat) ने उर्फी जावेद (Urfi Javed) को लेकर एक कमेंट किया था, जिसके बाद वो खुद ही बुरे फंस गए हैं। हाल में एक्ट्रेस ने उनकी मीटू (MeeToo) वाली लीक हुई चैट शेयर कर दी है, जिससे उनका सेक्शुअल हैरासमैंट वाला पुराना मामला सोशल मीडिया पर एक बार फिर हाईलाइट हो गया है।

2 min read
Google source verification
Urfi Javed vs Chetan Bhagat

Urfi Javed vs Chetan Bhagat

Urfi Javed vs Chetan Bhagat: इन दिनों लेखक, समीक्षक और यूट्यूबर चेतन भगत (Chetan Bhagat) और सोशल मीडिया पर अपने अतरंगी फैशन सेंस को लेकर अक्सर ट्रोल होने वालीं टीवी एक्ट्रेस उर्फी जावेद (Urfi Javed) के बीच काफी गमासान देखने को मिल रहा है। चेतन ने उर्फी पर रेप कल्चर को बढ़ावा देने का आरोप लगाया। चेतन भगत ने उर्फी पर कमेंट करते हुए कहा कि 'उर्फी की गलती नहीं है। वो अपना करियर बना रही है। लोग बिस्तर में घुस कर उर्फी की तस्वीरें देख रहे हैं। आज मैं भी उर्फी की तस्वीरें देखकर आया हूं'। अपने इस बायन को लेकर चेतन सोशल मीडिया के साथ-साथ उर्फी के निशाने पर भी आ चुके हैं। उर्फी हमेशा से ही अपने ट्रोलर्स का करारा जवाब देती आई हैं।


ऐसा ही कुछ उन्होंने राइटर और स्पीकर चेतन भगत के साथ भी किया। हाल में उर्फी ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर चेतन भगत की कुछ ऐसी काफी समय पहले लीक हुई व्हाट्सएप चैट के कुछ स्क्रीनशॉट शेयर करती हैं और साथ में लिखा 'जब अपने से आधी उम्र की लड़की को इंस्टाग्राम और व्हाट्सऐप पर मैसेज कर रहे थे, तब भी उन लड़कियों के कपड़ों ने भड़काया था?'।

एक्ट्रेस ने आगे कैप्शन में आगे लिखा कि 'ऐसे आदमी होते हैं, जो अपनी कमियों को मानने की जगह औरतों को गलत ठहराते हैं। तुम बेवजह में मुझे अपनी बातों में लेकर आए। मेरे कपड़ों के बारे में बोला कि उनसे युवा लड़के भटक रहे हैं। ये घटिया हरकत है। तुम्हारा युवा लड़कियों को मैसेज करना उन्हें भटकाना नहीं था?'।

यह भी पढ़ें: Katrina Kaif ने ब्लू साड़ी में दिखाया अपना दिलकश अंदाज


उर्फी अपने पोस्ट में आगे लिखा कि 'रेप कल्चर को बढ़ावा देना बंद कर दो तुम बीमार दिमाग वाले लोगों। मिस्टर चेतन भगत, मर्दों को बर्ताव के लिए औरतों को जिम्मेदार ठहराना पुरानी सोच है। हमेशा दूसरे जेंडर पर उंगली उठाओ। अपनी गलती मत देखो। तुम्हारे जैसे लोग लड़कों को ये सिखा रहे हैं। मैं नहीं, तुम जैसे लोग लड़कों के सिखा रहे हैं कि कैसे अपनी गलतियों का ठीकरा औरतों और उनके कपड़ों पर फोड़ा जाता है'।

इतना ही नहीं ये मामला अब सोशल मीडिया पर भी तेजी से बढ़ता जा रहा है। दोनों के बायन खूब वायरल हो रहे हैं। साथ ही यूजर्स इस पर अपनी-अपनी प्रतिक्रिया जाहिर कर रहे हैं। जहां कई यूजर्स उर्फी को सही ठहरा रहे हैं तो कई यूजर्स चेतन का साथ। कई यूजर्स का कहना है कि 'चेतन भगत एक पब्लिक फिगर हैं, जिनको सबके सामने ऐसी बात नहीं कहनी चाहिए थे'। वहीं कुछ का कहना है कि 'उर्फी जावेद को इतना ट्रोल किया जाता है, लेकिन फिर भी उसमें कोई बदलाव नहीं आता'।

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 16 Promo: घर की राजा नहीं बनीं Tina Dutta, ऐसे घर वालों पर निकल रहा गुस्सा