Urmila Matondkar ने अपने भाषण में ऐसा कुछ कहा जिसे सुन विरोधी BJP Party नाराज हो सकती है।
उत्तर मुंबई सीट से कांग्रेस प्रत्याशी अभिनेत्री Urmila Matondkar इन दिनों जमकर Congress Party का प्रचार- प्रसार कर रही हैं। गुरुवार को उर्मिला ने अपने भाषण में ऐसा कुछ कहा जिसे सुन विरोधी BJP Party नाराज हो सकती है।
दरअसल, उर्मिला ने मुंबई मराठी पत्रकार संघ बातचीत करते हुए कहा कि PM Narendra Modi के जीवन पर बनी फिल्म एक मजाक है क्योंकि उन्होंने अपना कोई वादा पूरा नहीं किया।
उर्मिला ने आगे कहा, ‘उनके (मोदी) जीवन पर बनी फिल्म और कुछ नहीं बल्कि प्रधानमंत्री पर एक मजाक है क्योंकि 56 इंच के सीने का दावा करने वाले कुछ भी करने में बुरी तरह विफल रहे हैं। उनके जीवन पर बनी फिल्म लोकतंत्र, गरीबी और भारत की विविधता पर मजाक है।’
इसके बाद अभिनेत्री ने मोदी का मजाक बनाते हुए कहा, 'उन पर और उनके अधूरे वादों पर कॉमेडी फिल्म बननी चाहिए थी।' गौरतलब है की विवेक ओबेराय स्टारर यह बायोपिक पहले 11 अप्रेल को रिलीज होने वाली थी लेकिन निर्वाचन आयोग ने चुनाव के दौरान इसकी रिलीज पर रोक लगा दी है।