
indian beauty urvashi rautela out of miss universe race
मुंबई। लगता है इन दिनों फिल्मों में बोल्ड और अंतरंग दृश्यों का होना जैसे अनिवार्य हो गया है। हेट स्टोरी 3, मस्तीजादे, क्या कूल हैं हम 3 के बाद अब 12 फरवरी को रिलीज होने वाली सनम रे में भी हॉट सीन्स फिल्माए गए हैं।
हाल ही में बॉलीवुड एक्टर पुलकित सम्राट, यामी गौतम और उर्वशी रौतेला की अदाकारी से सजी फिल्म सनम रे का एक हॉट गाना रिलीज किया गया है। हुआ है पहली बार बोल के इस हॉट गाने में पूर्व मिस इंडिया उर्वशी रौतेला बेहद हॉट अंदाज में बाथरूम सीन करती नजर आ रही हैं। शॉवर के नीचे नहाते हुए दिए गए सीन्स में कुछ ज्यादा ही एक्सपोज किया गया है। इसी गाने में बिकनी पहनकर भी उर्वशी बोल्डनेस का तड़का लगाती दिख रही हैं।
यहां देखें यह हॉट सांग-
Published on:
06 Jan 2016 04:30 pm

बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
