
Urvashi Rautela
नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वह आए दिन अपनी तस्वीरें और वीडियोज़ फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं। लेकिन अब उनकी कुछ तस्वीरें इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रही हैं। इन तस्वीरों में उर्वशी ने अपने मांग में सिंदूर भर रखा है। ऐसे में फैंस सवाल उठा रहे हैं कि आखिर उर्वशी ने किसके नाम का सिंदूर भर रखा है।
दरअसल, ये सिंदूर उर्वशी ने शूट के लिए भरा हुआ है। जल्द ही वह फैंस को बड़ा सरप्राइज देने वाली हैं। इस बारे में खुद उर्वशी ने जानकारी दी है। एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है। इसमें वह लंबे चोटी वाली विग पहनी हुई नजर आ रही हैं। साथ ही उन्होंने अपनी मांग भरी हुई है। इस वीडियो को शेयर करते हुए उर्वशी ने लिखा, "मेरी ओरिजनल स्किन की तुलना में ये 10 शेड्स डार्क है। जल्द ही कुछ रोमांचक होने वाला है। हाय मेरे लंबे बाल किसी की नजर ना लगे। मेरे नए लुक के बारे में आप लोग क्या सोचते हैं?"
इससे साफ है कि उर्वशी किसी नए प्रोजेक्ट पर काम कर रही हैं। इसके साथ ही उर्वशी ने ये भी साफ किया है कि उनकी शादी नहीं हुई है। बता दें कि इन दिनों उर्वशी मोहन भारद्वाज की अगली फिल्म 'ब्लैक रोज' में काम कर रही हैं। यह फिल्म मशहूर साहित्यकार शेक्सपियर के नाटक 'द मर्चेंट ऑफ वेनिस' पर बेस्ड है। इससे पहले उनकी फिल्म 'वर्जिन भानुप्रिया' ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई थी। इसमें उनके साथ एक्टर गौतम गुलाटी नजर आए थे।
Published on:
13 Jan 2021 08:32 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
