29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

उर्वशी रौतेला ने भाई की शादी पहनी 1 करोड़ की साड़ी, वजन जानकर दंग रह जाएंगे

उर्वशी रौतेला ने भाई की शादी पहनी १ करोड़ की साड़ी, वजन जानकर दंग रह जाएंगे...

2 min read
Google source verification

image

Dilip Chaturvedi

Nov 29, 2017

urvashi rautela

urvashi rautela

जब सितारों की लाइफ स्टाइल की बात आती है, तो वो किसी भी तरह का कॉम्प्रोमाइज करना पसंद नहीं करते। दरअसल, वो पब्लिक फिगर होते हैं और ऐसे में वो समारोहों में सबसे अलग दिखना पसंद करते हैं। पिछले दिनों शाहरुख की बेटी सुहाना अपनी टीशर्ट की वजह से चर्चा में थीं, जब वो अपने पापा के बर्थडे सेलिब्रेशन के दौरान पहने हुए नजर आई थीं। उस टीशर्ट की कीमत करीब ५० हजार रुपए के आस पास बताई गई थी। कुछ इसी तरह हाल ही करीना कपूर और रानी मुखर्जी अपनी जैकेट की भारी भरकम कीमत की वजह से चर्चा में रही हैं। अब चर्चा अभिनेत्री उर्वशी रौतेला की हो रही है। हम आपको बता दें कि अब तक सितारों की डे्रस की कीमत हजारों व लाखों में हो रही थी, लेकिन उर्वशी एक कदम आगे ही निकलीं। जी हां, उन्होंने पिछले दिनों एक शादी में जो साड़ी और ज्वैलरी पहनी, उसकी कीमत हजारों, लाखों में नहीं, बल्कि करोड़ में थी।

Cant wait for the launch of first ever #T10CricketLeague #Dubai #Comeletsparty

A post shared by URVASHI RAUTELA 🇮🇳Actor (@urvashirautelaforever) on

बता दें कि बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला हाल ही देहरादून में अपने कजिन की शादी में शरीक हुई थीं। हमेशा वेस्टर्न ड्रेस में नजर आने वाली उर्वशी वहां ट्रेडिशनल लुक में नजर आईं। उन्होंने शादी के नि जो साड़ी पहन रखी थी,उसके साथ उन्होंने मैचिंग के खाती लाखों की ज्वैलरी भी पहनी थी।

फिल्मों में छोटे कपड़ों में नजर आने वाली अभिनेत्री उर्वशी ने करीब ३५-४० किलो की साड़ी पहनी थी, जिसकी कीमत लगभग 55 लाख थी। इसके अलावा इन्होंने जो ज्वैलरी पहनी थी, उसकी कीमत 28 लाख की थी यानी उन्होंने अपने भाई की शादी में करीब 1 करोड़ की साड़ी और ज्वैलरी पहनी थी।

@farazmanan 🌹 @anaqajewels @rianajewellery

A post shared by URVASHI RAUTELA 🇮🇳Actor (@urvashirautelaforever) on

@farazmanan 🌹

A post shared by URVASHI RAUTELA 🇮🇳Actor (@urvashirautelaforever) on

उर्वशी की इस महंगी साड़ी को फैशन डिजाइनर फराह खान अली ने डिजाइन किया था। साड़ी का वजन इतना ज्यादा इसलिए था, क्योंकि इसमें सोना जड़ा गया था, साथ ही बहुत ही बहुत बरीकी से डिजाइन किया गया था। इसें बनाने में करीब 7 माह क वक्त लगा था। बता दें कि उर्वशी ने साल 2013 में फिल्म सिंह साहब द ग्रेट से डेब्यू किया था। इसके बाद इन्होंने भाग जॉनी, सनम रे, ग्रेट ग्रेंड मस्ती, काबिल जैसी पॉपुलर फिल्मों में काम किया। उर्वशी की आने वाली फिल्मों में हेट स्टोरी-4 और रेस-3 प्रमुख हैं। ये फिल्में अगले साल रिलीज होंगी।

Story Loader