
नई दिल्ली। डायरेक्टर डेविड धवन ( David Dhawan ) की 'कुली नं 1’ ( Coolie no.1 ) बॉलीवुड की सबसे सुपरहिट फिल्म में से एक है। वहीं अब वो इस इस फिल्म का दूसरा पार्ट भी बनाने जा रहे है। जहां इस फिल्म में करिश्मा कपूर ( Karishma Kapoor ) और गोविंदा ( Govinda ) की जोड़ी दिखाई दी थी। तो इस फिल्म में सारा अली खान ( Sara Ali Khan ) और वरूण धवन ( Varun Dhawan ) दिखाई देगें। फिल्म की शूटिंग शुरू हो चुकी है। जिसका कुछ हिस्सा गोवा में भी शूट हो रहा है। शूटिंग के दौरान सेट से कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर आती रहती हैं। इस बार पापा और बेटे की एक तस्वीर सोशल मीडिया जमकर वायरल हो रही है।
वरूण धवन और डेविड धवन ( David Dhawan ) की एक फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। इस तस्वीर में दोनों ही मस्ती के मूड में दिखाई दे रहे हैं। इस तस्वीर में डेविड सेंड बाइक चलाते हुए नज़र आ रहे हैं। वरूण धवन पापा के पीछे बैठकर राइड का मज़ा लूट रहें। ये तस्वीर गोवा के पणजी की जहां पर कूली नं 1 की शूटिंग हो रही है। फिल्म के सेट से एक बार ऐसी ही तस्वीर सामने आई थी जिसमें वरूण और डेविड बाइक को तेजी से चलाते हुए नज़र आए थे।
बता दें कि डायरेक्टर डेविड धवन की फिल्म कूली नं 1 का दूसरा पार्ट 1 मई को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। इस फिल्म का सबसे फेवरेट और सुपरहिट टाइटल ट्रेक मैं तो रास्ते से जा रहा था को शूट कर लिया गया है। इस फिल्म को गोवा के साथ-साथ मुंबई और बैंकॉक में भी शूट किया गया है। वैसे बता दें हाल ही में सारा अली खान 'लव आजकल 2' ( Love Aajkal 2) में दिखाई दी थी। जो कि 14 फरवरी को रिलीज़ हुई थी।
Published on:
20 Feb 2020 12:36 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
