6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Varun Dhawan फिर से करेंगे डेविड धवन के साथ काम, फिल्म के नाम का है सलमान खान से कनेक्शन

Varun Dhawan Next Movie: वरुण धवन की नई मूवी का नाम कन्फर्म हो गया है। इसका सलमान खान से भी है कनेक्शन।

2 min read
Google source verification
Varun Dhawan Next Movie Title Hai Jawani Toh Ishq Hona Hai Announcement with David Dhawan

Varun Dhawan Next Movie Title: बॉलीवुड के चॉकलेटी हीरो वरुण धवन की नई फिल्म का टाइटल फाइनल हो गया है। इस मूवी में वो एक बार फिर से अपने पिता डेविड धवन के साथ काम करते दिखेंगे। इसका सलमान खान से भी है कनेक्शन।

वरुण धवन की नई फिल्म का नाम

इस फिल्म का नाम होगा ‘है जवानी तो इश्क होना है’ (Hai Jawani Toh Ishq Hona Hai)। इसमें वो एक बार फिर से अपने पिता के साथ मिलकर फिर धमाल मचाने वाले हैं। यह एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म होने वाली है। इस फिल्म को रमेश तौरानी बना रहे हैं। सलमान खान की सुपरहिट मूवी बीवी नंबर 1 के गाने पर इसका नाम रखा गया है।

यह भी पढ़ें: Baby John Release Date: अगस्त में नहीं इस दिन रिलीज होगी वरुण धवन की फिल्म ‘बेबी जॉन’, पोस्टर के साथ आई फाइनल डेट

है जवानी तो इश्क होना है की स्टारकास्ट

बताया जा रहा है कि वरुण धवन ने इस फिल्म की शूटिंग भी शुरू कर दी है। इस फिल्म में वरुण के अपोजिट दो अभिनेत्री श्रीलीला और मृणाल ठाकुर नजर आएंगी। एक मजेदार फैमिली एंटरटेनर होने वाली है, इसमें लव ट्रायंगल देखने को मिलेगा। ये अभी से ही लोग हिट बता रहे हैं।

यह भी पढ़ें: ‘स्त्री-2’ से ‘बेबी जॉन’ तक, वरुण धवन की 6 मच अवेटेड फिल्म-सीरीज जिनसे करोड़ों रुपये छापेंगे एक्टर

वरुण धवन और डेविड धवन की मूवीज

डेविड धवन और वरुण धवन इससे पहले ‘जुड़वा 2’, ‘मैं तेरा हीरो’, और ‘कुली नंबर 1’ जैसी फिल्मों में साथ काम कर चुके हैं। ‘है जवानी तो इश्क होना है’ अगले साल अक्टूबर में सिनेमाघरों में रिलीज होगी।