22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘भेड़िया’ के बाद वरुण धवन के हाथ लगी ‘स्त्री 2’! राजकुमार राव का पत्ता हुआ साफ

श्रद्धा कपूर (Shradha kapoor )और राजकुमार राव (Rajkummar Rao) की जोड़ी एक बार फिर हॉरर-कॉमेडी फिल्म स्त्री ने खूब धमाल मचाया था। अब दर्शक फिल्म की दूसरी किस्त का इंतजार कर रहे हैं, लेकिन खबर आ रही है कि फिल्म में वरुण धवन की एंट्री हो गई है और राजकुमार राव पत्ता कट गया है।

2 min read
Google source verification

image

Shweta Bajpai

Nov 30, 2022

varun dhawan

varun dhawan

राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की फिल्म स्त्री ने बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई की थी और इसी के बाद मेकर्स ने फिल्म के सीक्वल को लेकर विचार किया। जल्द ही इस फिल्म के मेकर्स फिल्म के दूसरे पार्ट को पेश करेंगे, लेकिन अब खबर आ रही है कि फिल्म में वरुण धवन की एंट्री हो गई है। इस बारे में खुद एक्टर ने ही अपने हालिया इंटरव्यू में खुलासा किया है।

हाल ही में एक इंटरव्यू में वरुण ने बताया वह दीनू (विजान) और अमर (कौशिक) की आने वाली फिल्म ‘स्त्री 2’ में हैं।

रिपोर्ट के अनुसार, वरुण ने कहा, 'मुझे नहीं पता कि भास्कर (भेड़िया में उनका किरदार) होगा या नहीं। हालांकि मुझे ‘दिलवाले’ के बाद फिर से कृति के साथ काम करना अच्छा लगा। अभिषेक बनर्जी और पॉलिन कबक के साथ काम करना बहुत अच्छा रहा।'

यह भी पढ़ें- प्रभास संग सात फेरे लेंगी कृति सेनन?

फिल्म ‘भेड़िया’ के लिए उन्हें मिल रही प्रतिक्रिया के बारे में पूछे जाने पर, वरुण धवन ने कहा, 'बहुत से लोग इसे भूलना पसंद करते हैं लेकिन मैंने ‘बदलापुर’ और ‘अक्टूबर’ जैसी फिल्में की हैं। इसलिए, मैंने हमेशा लिफाफे को आगे बढ़ाने की कोशिश की है।'

एक्टर ने कहा जहां तक ‘भेड़िया’ की बात है, बहुत सारे फिल्म क्रिटिक्स और दर्शकों को यकीन था कि ऐसा कुछ किया जा सकता है। मुझे लगता है कि यह इंडस्ट्री के लिए एक बड़ी उपलब्धि है। अमर कौशिक, दिनेश विजान और जियो स्टूडियो जैसे किसी व्यक्ति को इस तरह की फिल्म का समर्थन करते देखना रोमांचक है। हमें हमेशा ऐसा करना चाहिए।'

वरुण धवन और कृति सेनन के साथ-साथ भेड़िया में अभिषेक बनर्जी, सौरभ शुक्ला और दीपक डोबरियाल ने काम किया है। ये स्त्री से शुरू हुई हॉरर कॉमेडी फ्रैंचाइजी की तीसरी फिल्म है।

स्त्री के डायरेक्टर अमर कौशिक ने ही भेड़िया का भी निर्देशन किया है। इसके अलावा फिल्म स्त्री के एक्टर्स ने इसमें कैमियो किया है।

यह भी पढ़ें- मलाइका अरोड़ा ने की पीएम मोदी से मुलाकात!