12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

वरुण धवन ने इस अभिनेत्री से कहा, तुम बहुत कम फीस ले रही हो, अपनी फीस बढ़ाओ!

वरुण ने इस मामले अपनी पहली को-स्टार का जिक्र किया

2 min read
Google source verification

image

Mahendra Yadav

Sep 19, 2018

varun dhawan

varun dhawan

बॉलीवुड में अभिनेताओं और अभिनेत्रियों की फीस में असमानता का मुद्दा कई बार उठा है। कई स्टार्स ने इस मामले में पर अपने विचार भी व्यक्त किए हैं। अब इस मामले में अभिनेता वरुण धवन ने भी अपने विचार व्यक्त किए हैं। बता दें कि वरुण और आलिया ने फिल्म 'स्टूडेंट आॅफ द ईयर' से अपने फिल्मी कॅरियर की शुरुआत की। इसके बाद दोनों ने साथ में कुछ अन्य फिल्में भी की। दोनों आज बॉलीवुड के सुपरस्टार्स की लिस्ट में शामिल हैं। इन दिनों वरुण धवन अपनी आगामी फिल्म 'सुई धागा' के प्रमोशन में व्यस्त हैं।

फीस के सवाल पर वरुण ने किया आलिया का जिक्र:
'सुई धागा' के प्रमोशन के दौरान जब मीडिया ने वरुण से एक्टर्स और एक्ट्रेस की फीस में अंतर को लेकर सवाल पूछा तो वरुण ने इस मामले अपनी पहली को-स्टार आलिया का जिक्र किया। वरुण ने कहा, 'पूरी फिल्म इंडस्ट्री और बिजनेस इंडस्ट्री को फिल्म 'राजी' तक का इंतजार क्यों करना पड़ा इस बात का अहसास कराने के लिए आलिया भट्ट एक बड़ी स्टार हैं। चाहे 'बद्रीनाथ की दुल्हनिया' हो, 'हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया' या फिर '2 स्टेट्स' ये सारी फिल्में हिट हुई थीं और इन फिल्मों की सफलता की वजह आलिया भी उतनी ही रहीं जितना कि मैं या अर्जुन थे।'

यह भी पढ़ें: क्या वाकई गोविंदा औड डेविड धवन की 29 साल पुरानी दोस्ती में आ गई दरार, यहां जानें सच्चाई

आलिया को कहा फीस बढ़ाने के लिए:
वरुण ने आलिया से कई बार फीस बढ़ाने के बारे में बात की। वरुण ने बताया ,'मैंने हमेशा ही आलिया से यह बात कही है कि तुम बहुत कम फीस ले रही हो। तुम अपनी फीस बढ़ाओ।'

इन फिल्मों में साथ नजर आ सकते हैं:
आलिया और वरुण फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर', 'बद्रीनाथ की दुल्हनिया', 'हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया' में साथ नजर आ चुके हैं। इसके साथ ही ये दोनों फिल्म 'कलंक' और शुद्दि' में भी साथ नजर आ सकते हैं।