
Varun Dhawan Upcoming Movie Bhediya Unseen Photos Goes Viral
नई दिल्ली। शादी के बाद से बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन अपनी अपकमिंग फिल्मों को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। वहीं इन दिनों वरुण अरुणाचल प्रदेश में फिल्म भेड़िया की शूटिंग कर रहे हैं। इस फिल्म में उनके साथ एक्ट्रेस कृति सेनन दिखाई देने वाली हैं। दोनों ही स्टार्स सोशल मीडिया पर सेट से कई तस्वीरें और वीडियोज शेयर करते रहते हैं। इस बीच सेट से वरुण की कुछ तस्वीरें सामने आईं हैं। जिसके बाद से एक्टर सुर्खियों में बने हुए हैं। तस्वीरों में वरुण का अंदाज देखने लायक लग रहा है।
अरुणाचल के मुख्यमंत्री ने शेयर की एक्टर की फोटोज
दरअसल, वरुण की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं। वह अरुणाचल प्रदेश के सीएम पेमा खांडू ने शेयर की है। जी हां, मुख्यमंत्री ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अंकाउट से भेड़िया के सेट से कुछ तस्वीरें पोस्ट की हैं। इन तस्वीरों में वरुण धवन मुख्यमंत्री संग दिखाई दे रहे हैं। साथ ही कई लोग वरुण को देखने के लिए भी पहुंचे हैं।
अरुणाचल प्रदेश में शूटिंग करने के लिए कहा धन्यवाद
इन फोटोज को शेयर करते कैप्शन में लिखा है कि- "भेड़िया की शूटिंग, अमर कौशक द्वारा निर्देशित बॉलीवुड की आने वाली फिल्म जिसमें वरुण धवन और कृति सेनन नजर आएंगे। मुख्यमंत्री ने बताया कि यह फिल्म अपने अंतिम चरण में हैं और आज वह फिल्म के शूटिंग सेट पर गए थे। उन्होंने बताया कि फिल्म के क्रू से मिलकर बेहद खुशी हुई। साथ ही सीएम ने अरुणाचल को चुनने के लिए फिल्म की पूरी टीम को धन्यवाद कहा है।"
वरुण धवन का वीडियो भी किया शेयर
अरुणाचल प्रदेश के सीएम ने एक एक्टर वरुण धवन का एक वीडियो भी शेयर किया है। जिसमें वह माइक पकड़े हुए लोगों से बात करते हुए नज़र आ रहे हैं। वीडियो को शेयर करते हुए सीएम ने कैप्शन में लिखा है कि इस वीडियो में वरुण धवन को सुनिए जो Ziro में अपनी फिल्म की शूटिंग का एक्सपीरियंस शेयर कर रहे हैं। साथ ही वरुण ने Ziro के लोगों को उनका ध्यान रखने के लिए भी धन्यवाद कहा।
Published on:
16 Apr 2021 02:30 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
