11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘वीरे दी वेडिंग’ ट्रेलर लॅान्च पर करीना ने बताई प्रेग्नेंसी के बाद की कहानी, सैफ को लेकर कही खास बात

ट्रेलर लॅान्च के दौरान इन अदाकाराओं से कई सवालों पर बात की गई जिसमें करीना ने सैफ को लेकर एक बड़ी बात बताई।

2 min read
Google source verification

image

Riya Jain

Apr 26, 2018

veere di wedding

veere di wedding

करीना कपूर खान इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'वीरे दी वेडिंग' के प्रमोशनस में व्यस्त हैं। 25 अप्रेल को इस फिल्म का ट्रेलर जारी हुआ है जिसमें करीना के साथ सोनम कपूर , स्वरा भास्कर और शिखा तल्सानिया मुख्य किरदार निभाती नजर आ रही हैं। ट्रेलर लॅान्च के दौरान इन अदाकाराओं से कई सवालों पर बात की गई जिसमें करीना ने सैफ को लेकर एक बड़ी बात बताई।

करीना तैमूर को जन्म देने के बाद इस फिल्म से कमबैक करने जा रही हैं। इसको लेकर करीना ने हाल ही में अपनी इस फिल्म के ट्रेलर लॉन्च कार्यक्रम में कहा कि फिल्म करने के लिए उन्होंने सैफ ने ही मोटिवेट किया था। करीना ने कहा कि, 'तैमूर के जन्म के बाद सैफ अली खान ने ही मुझे जिम ज्वाइन करने का कहा था। और वीरे दी वेडिंग फिल्म करने के लिए भी सैफ ने मोटिवेट किया था।'

इस मौके पर करीना ने सैफ की सराहना करते हुए कहा कि, 'सैफ ने ही मुझे मां बनने के बाद इस फिल्म को करने और सभी महिलाओं के लिए एक आदर्श स्थापित करने की बात कही थी। उनका मानना है कि मां बनने के बाद भी अभिनेत्रियां और महिलाएं काम कर सकती हैंl इस मौके पर करीना कपूर खान ने यह भी कहा कि वह खुश है कि उन्हें सैफ जैसा पति मिला है, जो कि उनके साथ हर समय खड़ा रहता है और जब वह घर पर नहीं होती थी तब वह उनके बेटे तैमूर की देखभाल किया करता है।

कास्टिंग काउच के सवाल से बची एक्ट्रेसेस

इसके अलावा लॅान्च के दौरान 'वीरे दी वेडिंग' की पूरी टीम से कास्टिंग काउच को लेकर भी बात की गई। लेकिन चारों में से किसी अदाकारा ने इसपर बात नहीं की। सोनम ने कहा,'मैं कहना चाहती हूं कि जो भी सवाल फिल्म से संबंधित नहीं हैं, मैं वादा करती हूं कि मैं इन सभी के जवाब बाद में निजी साक्षात्कार के दौरान दूंगी। लेकिन, आज नहीं। हम अपना ध्यान फिल्म पर लगाने की कोशिश कर रहे हैं।'