18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ICU में भर्ती हुईं सायरा बानो, दिलिप कुमार की मौत का लगा सदमा

दिलीप कुमार के निधन के बाद से सायरा बानो काफी अकेली रह गई है। जिसका असर उनके स्वास्थ पर पड़ रहा है। लगातार बिगड़ती हालत को देख उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Pratibha Tripathi

Sep 01, 2021

Saira Banu hospitalised

Saira Banu hospitalised

नई दिल्ली। दिलीप कुमार के साथ हमेशा छाया बनकर साथ खड़ी रहने वाली एक्ट्रेस सायरा बानो इन दिनों मुश्किल भरे क्षण से गुजर रही है। हाल ही में खबर सामने आई है कि दिलीप साहब के जाने के बाद से सायरा बानो की सेहत पर इसका असर पड़ा है। पिछले 3 दिनों से उनकी तबीयत में सुधार ना होता देख उन्हें हिंदुजा अस्पताल में भर्ती किया गया है।

बताया जा रहा है कि सायरा बानों का ब्लड प्रेशर बढ़ने के साथ शुगर लेव भी काफी तेजी से बड़ रहा था। बीपी सामान्य नहीं हो रहा है और ऑक्सीजन लेवल भी कम होते जा रहा है जिसकी वजह से उन्हें सांस लेने में दिक्कत हो रही है। इस हालत में उन्हें पिछले तीन दिनों से आईसीयू में रखा गया हैं।

दिलीप साहब के जाने के गम में बिगड़ी सायरा की तबीयत

परिवार के करीबी लोगों का कहना है कि दिलीप साहब के जाने के बाद से सायरा काफी शांत रहने लगी है। ना वो किसी से मिलती हैं और ना किसी से बात करती हैं। जिससे उनकी तबीयत पर बुरा असर पड़ रहा है। बता दें कि 7 जुलाई को दिलीप कुमार का 98 वर्ष की उम्र में निधन हो गया था। राजकीय सम्मान के साथ दिलीप कुमार को अंतिम विदाई दी गई थी।