
Saira Banu hospitalised
नई दिल्ली। दिलीप कुमार के साथ हमेशा छाया बनकर साथ खड़ी रहने वाली एक्ट्रेस सायरा बानो इन दिनों मुश्किल भरे क्षण से गुजर रही है। हाल ही में खबर सामने आई है कि दिलीप साहब के जाने के बाद से सायरा बानो की सेहत पर इसका असर पड़ा है। पिछले 3 दिनों से उनकी तबीयत में सुधार ना होता देख उन्हें हिंदुजा अस्पताल में भर्ती किया गया है।
बताया जा रहा है कि सायरा बानों का ब्लड प्रेशर बढ़ने के साथ शुगर लेव भी काफी तेजी से बड़ रहा था। बीपी सामान्य नहीं हो रहा है और ऑक्सीजन लेवल भी कम होते जा रहा है जिसकी वजह से उन्हें सांस लेने में दिक्कत हो रही है। इस हालत में उन्हें पिछले तीन दिनों से आईसीयू में रखा गया हैं।
दिलीप साहब के जाने के गम में बिगड़ी सायरा की तबीयत
परिवार के करीबी लोगों का कहना है कि दिलीप साहब के जाने के बाद से सायरा काफी शांत रहने लगी है। ना वो किसी से मिलती हैं और ना किसी से बात करती हैं। जिससे उनकी तबीयत पर बुरा असर पड़ रहा है। बता दें कि 7 जुलाई को दिलीप कुमार का 98 वर्ष की उम्र में निधन हो गया था। राजकीय सम्मान के साथ दिलीप कुमार को अंतिम विदाई दी गई थी।
Published on:
01 Sept 2021 02:12 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
