‘गोविंदा नाम मेरा’ का नया रोमांटिक गाना ‘बना शराबी’ रिलीज, विक्की-कियारा बोले- सुनना जरूर…
Bana Sharabi Song Out: विक्की कौशल (Vicky Kaushal) और कियारा आडवाणी (Kiara Advani) की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'गोविंदा नाम मेरा' (Govinda Naam Mera) के डांस नंबर 'बिजली' (Bijli) के बाद नया रोमांटिक गाना 'बना शराबी' (Bana Sharabi) रिलीज हो चुका है। गाने में विक्की-कियारी की रोमांटिक केमिस्ट्री देखने को मिल रही है। इतना ही नहीं गाने को खूब पसंद किया जा रहा है। गाने पर काफी व्यूज, लाइक्स और कमेंट्स आ रहे हैं। वहीं इस गाने को लेकर विक्की ने कहा कि 'सुंदर और सुखदायक गाना है, जिसे आप बार-बार सुनना चाहते हैं'। वहीं अगर फिल्म के बारे में बात की जाए तो इसमें विक्की कौशल, कियारा आडवाणी और भूमि पेडनेकर मुख्य भूमिका मे नजर आ रहे है। ये फिल्म 16 दिसंबर को ओटीटी प्लेफॉर्म Disney+ Hotstar पर रिलीज होगी।