27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Animal Vs Sam Bahadur: ‘एनिमल’ से ज्यादा लोगों को ‘सैम बहादुर’ लगी अच्छी, IMDB रेटिंग रिपोर्ट ने कर दिया खुलासा

Animal Vs Sam Bahadur IMDb Rating: विक्की कौशल की ‘सैम बहादुर’ की बॉक्स ऑफिस पर शुरुआत धीमी रही लेकिन रेटिंगके मामले में रणबीर की 'एनिमल' को मात दे दी है।

less than 1 minute read
Google source verification
vicky_kaushal_sam_bahadur_beats_ranbir_kapoor_animal_on_imdb_rating.jpg

'सैम बहादुर' ने आईएमडीबी पर 'एनिमल' को दी मात

Animal Vs Sam Bahadur IMDb Rating: इस शुक्रवार को यानी 1 दिसंबर को बॉक्स ऑफिस पर दो बड़ी फिल्मों का क्लैश हुआ। विक्की कौशल की ‘सैम बहादुर’ और रणबीर कपूर की ‘एनिमल’ बीते दिन एक साथ थियेटरों में रिलीज हुई हैं। दोनो ही फिल्मों का क्रेज पीक पर है। लेकिन कलेक्शन के मामले में रणबीर कपूर की ‘एनिमल’ ने बॉक्स ऑफिस पर बाजी मार गई और ‘सैम बहादुर’ काफी पीछे रह गई। वहीं IMDb पर रेटिंग में विक्की की ‘सैम बहादुर’ रणबीर की 'एनिमल' से आगे निकल गई।

IMDb रेटिंग के मुताबिक, रणबीर कपूर की ‘एनिमल’ को IMDb पर 8.0 की रेटिंग मिली है। ‘एनिमल’ की ये रेटिंग 7.8 हजार वोट्स के बाद तय हुई है। इसमें 40 फीसदी लोगों ने फिल्म के 10 रेटिंग दी थी वहीं 8.4 फीसदी ने एक रेटिंग दी। वहीं ‘सैम बहादुर’ को IMDb पर 8.3 रेटिंग मिली है। ये रेटिंग 765 वोट्स के आधार पर की गई। इनमे 71.6 फीसदी ने 10 रेटिंग दी थी और 6 फीसदी ने 1 रेटिंग दी।

‘सैम बहादुर’ की शुरुआत धीमी रही
वहीं पहले दिन की बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट की बात करें तो ‘एनिमल’ और ‘सैम बहादुर’ की कमाई में काफी अंतर है। ‘एनिमल’ ने बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होते ही कब्जा कर लिया है। सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक ‘एनिमल’ ने रिलीज के पहले दिन 61 करोड़ का कलेक्शन किया है। वहीं विक्की कौशल की ‘सैम बहादुर’ की बॉक्स ऑफिस पर शुरुआत धीमी रही। सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘सैम बहादुर’ ने रिलीज के पहले दिन 5.50 करोड़ की कमाई की है। अब देखने वाली बात होगी की वीकेंड पर ये दोनों फिल्में कितना कलेक्शन करती हैं?