30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

तस्वीर में दिख रहा ये क्यूट बच्चा आज है बॉलीवुड का सुपरस्टार, क्या आप पहचान पाए?

एक तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है। इसमें दो बच्चे बैठे दिखाई दे रहे हैं, जिसमें से एक आज बॉलीवुड का बड़ा स्टार बन चुका है।

2 min read
Google source verification
vicky_kaushal_childhood_pic.jpg

नई दिल्ली: क्वांरटाइन के दौरान बॉलीवुड सेलेब्स सोशल मीडिया (Social Media) पर काफी एक्टिव हो गए हैं। आए दिन आप देखेंगे कि एक्टर्स या तो अपने काम करने वाली वीडियो शेयर करते हैं या फिर टाइम पास करने के लिए पुरानी तस्वीरों को शेयर कर रहे हैं। अब ऐसे ही एक तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है। इसमें दो बच्चे बैठे दिखाई दे रहे हैं, जिसमें से एक आज बॉलीवुड का बड़ा स्टार बन चुका है। तो क्या आप पहचान पाए?

View this post on Instagram

Good quarantine boys. Wassup brother! @sunsunnykhez

A post shared by Vicky Kaushal (@vickykaushal09) on

दरअसल ये तस्वीर एक्टर विक्की कौशल (Vicky Kaushal) और उनके भाई सनी कौशल की है। इस तस्वीर को विक्की कौशल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया है और कैप्शन में लिखा है- 'अच्छा क्वारंटीन है, भाई आपका क्या हाल है!' इसके बाद उन्होंने अपने भाई सनी कौशल को इसमें टैग किया है।

विक्की की इस तस्वीर को उनके फैंस काफी पसंद कर रहे हैं। अब पसंद न भी कैसे करें, विक्की लग ही इतने क्यूट रहे हैं। आपको बता दें कि बाकी एक्टर्स की तरह विक्की कौशल भी लोगों को कोरोना वायरस के लिए जागरुक कर रहे हैं।

विक्की ने इससे पहले अपनी एक तस्वीर शेयर की थी, जिसमें वह अपने बालकनी में खड़े हैं और पीछे सूर्यास्त हो रहा है। इस तस्वीर को शेयर करते हुए विक्की ने कैप्शन में लिखा था- 'घर की खिड़की से... अपने हिस्से का आसमान लेले। सूरज लेले, सूर्यास्त लेले... तारों से भरी चाँदनी रात लेले। माँ को देख, बैठ, दो पल बिता... उसकी हसीन मुस्कान लेले। तुझसे जो बन पड़े, अपने हिस्से का तू वो सब लेले। बस बाहर निकलकर, गल्ती से किसिकी जान ना लेले।'

View this post on Instagram

#StayHome #StayPositive 🙂✌🏽

A post shared by Vicky Kaushal (@vickykaushal09) on

Story Loader