
नई दिल्ली: क्वांरटाइन के दौरान बॉलीवुड सेलेब्स सोशल मीडिया (Social Media) पर काफी एक्टिव हो गए हैं। आए दिन आप देखेंगे कि एक्टर्स या तो अपने काम करने वाली वीडियो शेयर करते हैं या फिर टाइम पास करने के लिए पुरानी तस्वीरों को शेयर कर रहे हैं। अब ऐसे ही एक तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है। इसमें दो बच्चे बैठे दिखाई दे रहे हैं, जिसमें से एक आज बॉलीवुड का बड़ा स्टार बन चुका है। तो क्या आप पहचान पाए?
View this post on InstagramGood quarantine boys. Wassup brother! @sunsunnykhez
A post shared by Vicky Kaushal (@vickykaushal09) on
दरअसल ये तस्वीर एक्टर विक्की कौशल (Vicky Kaushal) और उनके भाई सनी कौशल की है। इस तस्वीर को विक्की कौशल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया है और कैप्शन में लिखा है- 'अच्छा क्वारंटीन है, भाई आपका क्या हाल है!' इसके बाद उन्होंने अपने भाई सनी कौशल को इसमें टैग किया है।
विक्की की इस तस्वीर को उनके फैंस काफी पसंद कर रहे हैं। अब पसंद न भी कैसे करें, विक्की लग ही इतने क्यूट रहे हैं। आपको बता दें कि बाकी एक्टर्स की तरह विक्की कौशल भी लोगों को कोरोना वायरस के लिए जागरुक कर रहे हैं।
View this post on InstagramA post shared by Vicky Kaushal (@vickykaushal09) on
विक्की ने इससे पहले अपनी एक तस्वीर शेयर की थी, जिसमें वह अपने बालकनी में खड़े हैं और पीछे सूर्यास्त हो रहा है। इस तस्वीर को शेयर करते हुए विक्की ने कैप्शन में लिखा था- 'घर की खिड़की से... अपने हिस्से का आसमान लेले। सूरज लेले, सूर्यास्त लेले... तारों से भरी चाँदनी रात लेले। माँ को देख, बैठ, दो पल बिता... उसकी हसीन मुस्कान लेले। तुझसे जो बन पड़े, अपने हिस्से का तू वो सब लेले। बस बाहर निकलकर, गल्ती से किसिकी जान ना लेले।'
View this post on InstagramA post shared by Vicky Kaushal (@vickykaushal09) on
Updated on:
28 Mar 2020 03:20 pm
Published on:
28 Mar 2020 03:19 pm

बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
