17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Vidya Balan ने अपने बॉडी शेप और ड्रेसिंग सेंस को लेकर किया बड़ा खुलासा,शीशे में खुद को देखना कर दिया था बंद

बॉलीवुड एक्ट्रेस विद्या बालन की शुरूआत काफी स्ट्रगल से भरी रही है। शुरुआती दौर में विद्या को काफी 'बॉडीशेम' किया गया।

3 min read
Google source verification

image

Pratibha Tripathi

Jul 26, 2021

Vidya Balan

Vidya Balan

नई दिल्ली: बॉलीवुड में अभिनय से हट कर गॉशिप भी काफी होती है, खासकर एक अभिनेत्री दूसरे के विषय में कुछ ना कुछ ऐसा बोल जाती हैं जो सामान्य से हट कर होता है, ऐसा ही हुआ बॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेस विद्या बालन (Vidya Balan) के साथ। विद्या बालन ने एक इंटरव्यू में अपने साथ हुई एक ऐसी घटना के विषय में बताया जिसे सुन कर हैरानी ज़रूर होगी। उन्होंने उस घटना का ज़िक्र किया जिसमें एक दूसरी एक्ट्रेस ने उनकी शारीरिक बनावट और पहनावे के विषय में कमेंट किया था, इतना ही नहीं उस अभिनेत्री ने तो विद्या के ड्रेसिंग सेंस का भी मजाक उड़ाया था।

विद्या ने बॉलीवुड के सफर को किया याद

विद्या बालन (Vidya Balan) ने ऐसे ही एक और वाकया याद करते हुए बताया कि, 'उन्होंने एक मलयालम फिल्म साइन की थी लेकिन कुछ दिन शूट लेने के बाद प्रोड्यूसर ने उन्हें बिना बताए ही उस फिल्म से निकाल दिया था। एक्ट्रेस ने बताया- ‘मैं अपने पेरेंट्स के साथ उस प्रोड्यूसर के पास गए थे। तब उस प्रोड्यूसर ने फिल्म के कुछ मेरे पेसेंट्स के सामने क्लिप्स चलाते हुए कहा था- ‘आप देखकर बताएं क्या ये लगती है हिरोइन किसी एंगल से?’ उसके इन शब्दों को सुन मानो मेरे पैर से धरती ही खिसक गई हो। इतना ही नही उसने तो यह तक कहा था कि इसे तो हम लेने के फेवर में ही नहीं थे। वो तो डायरेक्टर ने फोर्स किया था। इसबात को सुन कर मैं पूरी तरह से टूट गई थी। कई महीनों तक मैंने अपना चेहरा आइने में नहीं देखा था।’

उसके बाद मैने सीरियल में काम करने के लिए ऑडिशन दिया। जिसमें मैं सलेक्ट भी हो गई। लेकिन वह शो ऑनएयर हुआ ही नहीं। एक्ट्रेस ने बताया हैं- ‘इसके लिए मैंने अपनी फोटो मार्किट के लोकल फोटोग्राफर से खिंचवाई थी। वो भी शादी वाले कपड़े पहन कर।’

एक्ट्रेस ने बताया -’11 बजे मैं जब सुबह ऑडिशन के लिए पहुंची थी तो मेरा नंबर आते आते शाम हो गई। लेकिन इसमें भी मेरे भाग्य ने साथ नही दिया। वह शो कभी भी आया ही नहीं।मेरे पेरेंट्स को लगा कि ये अब मेरे सिर से इसका भूत उतर जाएगा। लेकिन इसके बाद ‘हम 5′ आया। इसके लिए मैं सलेक्ट हो गई।’

विद्या बालन (Vidya Balan) के वर्क फ्रंट की बात करें तो उन्होंने फिल्म परिणीता से बॉलीवुड में अभिनय की शुरुआत की थी। इसके अलावा विद्या के खाते में द डर्टी पिक्चर, कहानी, गुरु, भूल भुलैया, मिशन मंगल, लगे रहो मुन्ना भाई और शकुंतला देवी बायोपिक जैसी कई सुपरहिट फिल्में आईं। एक के बाद एक फिलम में उनके अभिनय का ग्राफ बढ़ता गया और आज वे एक सफल एकट्रेस के तौर पर जानी जाती हैं।