
बॅालीवुड इंडस्ट्री में कभी सिल्क स्मिता बन तो कभी तुम्हारी सुलु बन विद्या बालन ने हर किरदार में सभी एक्ट्रेस का दिल जीता है। अब तक तो आपलोग समझ ही गए होंगे की हम यहा बात कर रहे हैं बॅालीवुड की उलाला क्वीन विद्या बालन की।

बता दें आज विद्या अपना 39वां जन्मदिन मना रही है। नए साल की शुरुआत विद्या के साथ, इससे ज्यादा खुशी की बात और क्या हो सकती है। आम जनता में से उभरकर आई विद्या की जिंदगी फिल्मी करियर में इतनी आसान नहीं थी। विद्या ने अपने करियर की शुरुआत एक पॅापुलर टीवी शो हम पांच से की थी। इसके बाद वे मलयालम फिल्मों में काम करने लगी।

लेकिन विद्या की किस्मत 2005 में आई हिंदी फिल्म परिणिता ने बदली। इस फिल्म में वे सैफ अली खान के साथ नजर आई थी। फिर क्या था विद्या एक के बाद एक अपने करियर की सीढ़ियां चढ़ती चली गईं।

कहना गलत नहीं होगा की विद्या उन चुनिंदा एक्टर्स में से एक हैं जिन्हें अपने किरदारों के साथ एक्सपेरिमेंट करना पसंद है। कभी वे अमिताभ बच्चन की मां बनी तो कभी प्रेंगनेंट मां। कभी वे शाहिद संग बबली रोल में नजर आई तो कभी बेगम जान में तवायफ बन लोगों के छक्के छुड़ा दिए। और आज वे अपनी सोलो फिल्म्स के लिए मशहूर हैं। तो आइए एक नजर डालते है विद्या की उन फिल्मों की ओर जिनमें उन्होंने बिना हीरो के ही सबकी बोलती बंद कर दी।

दी डर्टी पिक्चर

कहानी

बॅाबी जासूस

कहानी 2

बेगम जान

तुम्हारी सुलु