9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘ये बॉलीवुड डॉन तब…’, Aamir Khan की फिल्म के बायकॉट पर बोले Vivek Agnihotri

हाल में 'द कश्मीर फाइल्स' के निर्देशक विवेक अग्निहोत्री (Vivek Agnihotri) ने आमिर खान (Aamir Khan) की फ्लॉप हुई फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' को लेकर एक बड़ी बात कही है। साथ ही उन्होंने कुछ स्टार्स को बॉलीवुड का डॉन तक बताया है।

2 min read
Google source verification

image

Vandana Saini

Aug 15, 2022

Aamir Khan की फिल्म के बायकॉट पर बोले Vivek Agnihotri

Aamir Khan की फिल्म के बायकॉट पर बोले Vivek Agnihotri

बॉलीवुड स्टार आमिर खान (Aamir Khan) इन दिनों अपनी फिल्म 'लाल सिंह चढ्ढा' (Laal Singh Chaddha) को लेकर चर्चा में बने हुए है। उनकी फिल्म को लगातार सोशल मीडिया पर लोगों की नफरत का सामना करना पड़ रहा है। इतना ही नहीं आमिर खान की ये फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाई भी नहीं कर पाई। 150 करोड़ के बजट से बनी 'लाल सिंह चड्ढा' तीन दिनों में केवल 30 करोड़ रुपये तक की ही कमाई कर पाई। वहीं इस फिल्म को लगातर बायकॉट का सामना करना पड़ रहा है। साथ ही इस फिल्म को लेकर आमिर और करीना से लोगों से अपील भी की थी कि लोग इस फिल्म को जरूर देखें।

वहीं स्टार्स की इस अपील का कोई खास असर देखने को नहीं मिला। इसी बीच 'द कश्मीर फाइल्स' के निर्देशक विवेक अग्निहोत्री (Vivek Agnihotri) ने आमिर खान की फिल्म को लेकर तंज कसा है। उन्होंने फिल्म और उनके बायकॉट को लेकर एक ट्वीट किया है। पहले विवेक अग्निहोत्री ने फिल्म की स्टार कास्ट को लेकर सवाल किए, जिसमें उन्होंने कहा कि '60 साल हीरो 20-30 साल की लड़कियों के साथ रोमांस कर रहा है, जो बहुत गलत है'।

इसके बाद उन्होंनें फिल्म को बायकॉट होने वाले मुद्दे पर अपनी बात रखते हुए लिखा कि 'जब अच्छी स्टोरी वाली छोटी फिल्म का बायकॉट हो रहा था, तब ये बॉलीवुड सरगनाओं को ये सब नहीं दिख रहा था'। निर्देशक आगे लिखते हैं 'तब किसी ने नहीं सोचा इस फिल्म को बनाने में 250 लोगों की मेहनत लगी है'।

यह भी पढ़ें: आजादी के महोत्सव पर अमेरिकी सिंगर Mary Millben गाया 'ओम जय जगदीश हरे', लोग कर रहे तारीफ


वहीं 'लाल सिंह चढ्ढा' की स्टार करीना कपूर ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा था कि 'इस फिल्म पर 250 लोगों ने ढाई साल काम किया है, तो प्लीज इस फिल्म का बायकॉट न करें इसको देखने जाएं'। इससे पहले उन्होंने अपने इंटरव्यू के दौरान कहा था कि 'उनको इससे कोई खास फर्क नहीं पड़ता कि लोग फिल्म देखने जाए या वो फिल्म को लेकर कैसी बातें कर रहे हैं'।

वहीं अपनी ही एक इंटरव्यू में आमिर ने लोगों से माफी मांगते हुए कहा था 'अगर मैंने किसी की भवानाओ को ठेस पहुंचाई है तो उसके लिए माफी चाहता हूं', लेकिन अगर देखा जाए तो दोनों स्टार्स की ये अपील नाकाम साबित होती नजर आ रही है।

यह भी पढ़ें:'Aamir Khan ने ऐसा क्या किया है?', 'बायकॉट लाल सिंह चड्ढा' पर Mona Singh के इस सवाल पर लोग बोले - 'उनको भारत में डर लगता है'