9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘फिल्म से पहले ही इतने नखरे दिखा रही है, बाद में क्या होगा’, इसलिए अपनी इस फिल्म से The Kashmir Files के डायरेक्टर ने Swara Bhaskar को किया था बाहर

फिल्म निर्देशक विवेक अग्निहोत्री (Vivek Agnihotri) की फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' (The Kashmir Files) ने बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई की. इसी बीच उनकी एक पुरानी फिल्म से जुड़ा किस्सा सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. बताया जाता है कि निर्देशन ने फिल्म के लास्ट मोमेंट पर एक्ट्रेस स्वरा भास्कर (Swara Bhaskar) को ना कह दिया था.

2 min read
Google source verification

image

Vandana Saini

Apr 03, 2022

इसलिए अपनी इस फिल्म से The Kashmir Files के डायरेक्टर ने Swara Bhaskar को किया था बाहर

इसलिए अपनी इस फिल्म से The Kashmir Files के डायरेक्टर ने Swara Bhaskar को किया था बाहर

कश्मीरी पंडितों के दर्द को बयां करती निर्देशक विवेक अग्निहोत्री (Vivek Agnihotri) की फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' (The Kashmir Files) की चर्चाएं कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. फिल्म से जुड़े बयान और स्टार्स की प्रतिक्रिया केंद्र बनी हुई हैं. इस फिल्म को विवेक अग्निहोत्री ने डायरेक्ट किया है. इतना ही नहीं फिल्म पर फेक न्यूज और प्रोपगेंडा फैलाने का आरोप भी लग चुका है. कुछ लोग फिल्म के पक्ष में हैं तो कुछ इसका विरोध कर रहे हैं. इसी बीच कई पुरानी बातें भी सोशल मीडिया के जरिए वायरल हो रही हैं.

इन दिनों विवेक अग्निहोत्री का पुराना एक इंटरव्यू तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वो अपनी एक फिल्म और एक्ट्रेस स्वरा भास्कर (Swara Bhaskar) को लेकर कुछ बातें बताते हुए नजर आ रहे हैं. इंटरव्यू में विवेक दावा कर रहे हैं कि उन्होंने अपनी फिल्म 'बुद्धा इन ए ट्रैफिक जाम' (Buddha in a Traffic Jam) के लिए स्वरा भास्कर को साइन किया था. फिल्म में स्वरा के लिए सब कुछ तय हो गया था, लेकिन लास्च मोमेंट पर उन्होंने एक्ट्रेस को ना बोल दिया था.

यह भी पढ़ें:करोड़ों रुपये कमाने के बाद भी किराए पर रहते हैं ये सितारें, देते हैं लोगों की सैलरी से ज्यादा किराया

विवेक अग्निहोत्री ने इंटरव्यू में बताया कि 'जब हम अपनी फिल्म 'बुद्धा इन ए ट्रैफिक जाम' बना रहे थे तो इसको लेकर किसी को पता नहीं था कि क्या काम चल रहा है और क्या बनाने जा रहे हैं, तब सब लोग फिल्म करने को तैयारियां कर रहे थे. हमने इस फिल्म के लिए स्वरा भास्कर को कास्ट किया था'. निर्देशक आगे बताते हैं कि 'फिल्म के शूट से ठीक पहले एक दिन हम हैदराबाद जा रहे थे उसी दौरान प्रोड्यूसर ने बताया कि अगर कोई फिल्म से पहले ही इतने नखरे दिखा रहा है तो बाद में और परेशानी होगी. इसी वजह से लास्ट मिनट में उन्हें रिप्लेस करना पड़ा'.

बता दें कि अक्सर ही सोशल मीडिया पर स्वरा भास्कर और विवेक अग्निहोत्री के बीच तीखी नोंकझोंक देखने को मिलती है. वहीं हाल में 'द कश्मीर फाइल्स' की सफलता के बीच पर स्वरा भास्कर का एक ट्वीट किया था, जिसमें उन्होंने फिल्म और निर्देशक पर तीखा बयान दिया था. उन्होंने बिना नाम लिए तंज कसते हुए लिखा था कि 'अगर आप चाहते हैं कि कोई आपकी सफलता पर आपको बधाई दे तो बीते 5 साल उसके सिर पर बैठकर कूड़ा मत फैलाइये'. इतना ही नहीं अपने इस ट्वीट के लिए स्वरा भास्कर को ट्रोलर्स का सामना भी करना पड़ा था, जो उनके साथ अक्सर होता है.

यह भी पढ़ें: जानें किस बीमारी से जुझ रही हैं Will Smith की पत्नी Jada Smith, जिसका मजाक बनाने पर Chris Rock को होना पड़ा एक्टर के 'थप्पड़' का शिकार