27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Star Surprising:अब, सनी लियोन के KISS को मिस करेंगे दर्शक

सनी के मुताबिक वह फिल्म में उसी इंटीमेट सीन को फिल्माने के लिए हां कहेंगी जिसमें कोई भी किसिंग सीन शामिल ना हो

2 min read
Google source verification

image

Abhishek Tiwari

May 12, 2016

Sunny Leone

Sunny Leone

मुंबई। बॉलीवुड हिरोइन सनी लियोन के एक फैसले से उनके फैन्स को काफी झटका लगा है। फैन के साथ-साथ सनी के इस फैसले से फिल्म निर्माता भी बड़ी दुविधा में पड़ गए हैं औऱ ऐसा होना लाजमी भी है क्योंकि वजह ही कुछ ऐसी है। दरअसल सनी लियोन ने हाल ही में अपने फिल्म कॉन्ट्रैक्ट में किसिंग सीन ना करने का एक नियम शामिल कर दिया है।


सनी के मुताबिक वह फिल्म में उसी इंटीमेट सीन को फिल्माने के लिए हां कहेंगी जिसमें कोई भी किसिंग सीन शामिल ना हो। वैसे भी सनी लियोन अपनी पिछली रिलीज हुई कई फिल्मों में किस करती नजर नहीं आईं हैं। बात करें फिल्म एक पहली लीला, कुछ कुछ लोचा, मस्तीजादे और हाल ही में रिलीज हुइ फिल्म वन नाइट स्टैंड में भी सनी लिप लॉकिंग करती नजर नहीं आईं थीं। सनी आखि‍री बार साल 2014 में रिलीज हुई फिल्म रागिनी एमएमएस 2 में किस करती नजर आईं थी। इस फिल्म के बाद सनी ने ज्यादातर A रेटिड फिल्में ही कीं लेकिन बिना किसिंग सीन के।



अब सनी का यह नया रूल वाकई डायरेक्टर्स के लिए परेशानी की बात बन गया हैं क्योंकि इनदिनों ज्यादातर फिल्मों में किसिंग सीन्स को शामिल किया जाता है। लेकिन सनी को साइन करने से पहले अब डायरेक्टर्स को अपनी स्क्र‍िप्ट से किस सीन को हटाना होगा।


ये भी पढ़ें

image