
,
नई दिल्ली: 'वॉर' फिल्म का जादू बॉक्स ऑफिस पर कायम है। जैसे कि कहा जा रहा था कि इस फिल्म को वीकेंड का फायदा मिलेगा और इसकी कमाई जबरदस्त उछाल देखने को मिलेगा। हुआ भी कुछ ऐसा ही। ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ की फिल्म 'वॉर' के कलेक्शन में शनिवार को 30 फीसदी का उछाल मिला। जिस रफ्तार से ये फिल्म कमाई कर रही है उससे ये कहना गलत नहीं होगा कि ये फिल्म 200 करोड़ का आंकड़ा पार कर लेगी ।
'वॉर' फिल्म ने रविवार को 35.5 से 36 करोड़ का कलेक्शन किया इसलिए इस फिल्म एक और रिकॉर्ड जुड़ चुका है। बॉक्स ऑफिस इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक 'वॉर' फिल्म साल 2019 की रविवार के दिन सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है। 'वॉर' ने केवल पांच दिनों के अंदर 158 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है।
इतना ही नहीं अभी इस फिल्म को नवमी और दशमी की छुट्टी का भी फायदा मिल सकता है। बता दें कि 'वॉर' फिल्म के हिंदी वर्जन ने पहले दिन 51.60 करोड़, दूसरे दिन 23.10 करोड़, तीसरे दिन 21.30 करोड़ और चौथे दिन 27.60 करोड़ का कलेक्शन किया था । 'वॉर' फिल्म अब तक 17 रिकॉर्ड बना चुकी है। रविवार के कलेक्शन के साथ इस फिल्म के रिकॉर्ड 'वॉर'की कुल संख्या 18 हो चुकी है। ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ स्टारर इस फिल्म में आपको जबरदस्त एक्शन देखने को मिलेगा ।
Published on:
07 Oct 2019 11:12 am
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
