
फिल्म ’लवयात्री’ ( Loveyatri Movie ) से बाॅलीवुड में कदम रखने वाली खूबसूरत एक्ट्रेस वरीना हुसैन ( Warina Hussain ) हाल ही एयरपोर्ट पर स्पाॅट की गईं। इस दौरान एक्ट्रेस ने ब्लैक टीशर्ट और प्रिंटेड ट्राउजर पहना हुआ था।

सलमान खान ( Salman Khan ) की फिल्म ’लवयात्री’ के बाद वह ’दबंग 3’ में डांस नंबर ’मुन्ना बदनाम हुआ...’ में थिरकती दिखाई दीं थीं।

अब खबर है कि वरीना साउथ इंडस्ट्री में कदम रखने वाली हैं। इस बारे में जल्द वह आधिकारिक घोषणा कर सकती हैं।