31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

WATCH : ‘सनम तेरी कसम’ का ‘खींच मेरी फोटो’

फिल्म सनम तेरी कसम का नया गाना खींच मेरी फोटो रिलिज हो गया है।4 निमट के इस गाने में हर्षवर्धन-मावरा की अच्छी केमेस्ट्री नजर आ रही हैं।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Rakhi Singh

Dec 30, 2015

photo

photo

मुंबई।फिल्म सनम तेरी कसम का नया गाना खींच मेरी फोटो रिलिज हो गया है।फिल्म में पाकिस्तानी मॉडल और एक्ट्रेस मावरा हक्केन और हर्षवर्धन लीड रोल में नजर आएंगे।

लगभग 4 निमट के इस गाने में हर्षवर्धन-मावरा की अच्छी केमेस्ट्री नजर आ रही हैं। गाने में कहानी कुछ इस तरह है कि मावरा, हर्षवर्धन से पूछती हैं कि मैं पीने के बाद कैसी लगती हूं।

फिल्म 'सनम तेरी कसम' में मावरा और एक्टर हर्षवर्धन राणे साथ नजर आएंगे। मावरा हक्केन इस फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू करेंगी।झूम झूम प्रोडक्शन, इरोस नाओ के साथ मिलकर फिल्म रिलीज करेंगे। यह लव स्टोरी 8 जनवरी 2016 को रिलीज होगी।


ये भी पढ़ें

image
Story Loader