
Shahrukh khan on the sets of
मुंबई। बॉलिवुड के किंग खान शाहरूख खान और क ाजोल की फिल्म "दिलवाले"
की रिलीज में अभी महीनों बाकी हैं, लेकिन फिल्म के निर्माता रोहित शेट्टी पहली बार
तकनीक से खफा हैं। दरअसल शेट्टी की फिल्म क ा रोमेंटिक नंबर ऑनलाइन लीक हो गया है।
हाल ही रोहित ने इस गाने की शूटिंग बुलगारिया में पूरी की थी और उसी दौरन सेट पर
मौजूद किसी व्यक्ति ने गाने का वीडियो शूट कर इंटरनेट पर अपलोड कर
दिया।
गाने के बोल हैं - "दिल की फंसी है नैया मंझधार में, सुनले उस तार
में, ओह लुट गया प्यार में, ये तू बता"। यह गाना कीर्ति सेनन और वरूण धवन पर
फिलमाया गया है जिसमें दोनों बुलगारिया की गलियों में डांस क रते नजर आ रहे हैं और
उनके पीछे कई शानदार कारें भी खड़ी दिख रही हैं।
Published on:
04 Jul 2015 01:26 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
