29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शादी के बाद एयरपोर्ट पर ही डांस करने लगी प्रियंका चोपड़ा, देखें वीडियो

अब जोधपुर एयरपोर्ट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

2 min read
Google source verification
priyanka chopra

priyanka chopra

प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस की शादी की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। बता दें कि इन दोनों ने जोधपुर के उम्मेद भवन में 1 और 2 दिसंबर को क्रिश्चियन और हिंदू परंपरा से शादी की। शादी के बाद 3 दिसंबर को यह कपल जोधपुर से मुंबई के लिए रवाना हुआ। अब जोधपुर एयरपोर्ट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

एयरपोर्ट पर ही डांस करने लगी प्रियंका:
जोधपुर एयरपोर्ट का जो वीडियो वारल हो रहा है, उसमें प्रियंका डांस करती हुई नजर आ रही हैं। इस दौरान निक काफी खुश नजर आए और प्रियंका भी बेहद एक्साइटेड नजर आईं। निक जोनस के साथ फेयरीटेल वेडिंग कर प्रियंका काफी खुश हैं।

दिल्ली में दिया रिसेप्शन:
मंगलवार को प्रियंका-निक ने दिल्ली के ताज पैलेस होटल में रिसेप्शन पार्टी दी। इस दौरान प्रियंका से जब यह पूछा गया कि वे अपनी खुशी को 1 से 10 के पैमाने पर कितने अंक देंगी? जवाब में प्रियंका ने कहा, 'मैं अपनी खुशी को 12 अंक दूंगी।' वहीं शादी के बाद थकान होने की बात पर अभिनेत्री ने कहा,'यह जश्न मनाने का वक्त है, थकान का नहीं।'

110 कारीगरों की मेहनत से बना था प्रियंका का लहंगा:
बता दें कि प्रियंका ने हिंदू परंपरा से हुई शादी में लाल रंग का लहंगा पहना था, जिसे
सब्यासाची ने डिजाइन किया था। सब्यासाची ने खुद इस ड्रेस के बारे में बताया। उन्होंने इंस्टाग्राम पर लिखा, प्रियंका का ये लहंगा हैंड एम्ब्रॉयडेड है। इस लहंगे पर रेड क्रिस्टल धागों से कारीगरी की गई है। इसे बनाने के लिए कोलकाता के 110 कारीगरों ने काम किया है। लहंगे को बनाने में पूरे 3720 घंटे लगे हैं। उनका ये लहंगा काफी यूनिक है।

Story Loader