
zarine khan
मुंबई।जरीन खान ने इन दिनों दर्शकों को अपना खासा दीवाना बना रखा है। स्वीट एंड सिम्पल दिखने वाली जरीन अब बोल्ड हो गई है। अपनी मां के कहने पर बोल्ड बनी जरीन खान की नई मूवी 'हेट स्टोरी3' के सॉन्ग को यू-ट्यूब पर बहुत देखा जा रहा है।
जरीन का यह नया गाना खूब वायरल हो रहा है।सिर्फ जरीन ही नहीं बल्कि इस फिल्म की अन्य हीरोइन डेजी भी इस फिल्म में बोल्ड हो गई है। दोनों हीरोईन पर फिल्माएं गए गाने खूब पसंद आ रहे है दर्शकों को।
जरीन और उनके को-स्टार शरमन जोशी पर फिल्माए गए हॉट सॉन्ग को पसंद किया जा रहा है। लेकिन,क्या आप जानते है कि इस गाने की तैयारियां कई लेवल पर की गई है। इस तरह के बोल्ड सीन्स के लिए जरीन और शरमन का सहज होना भी बड़ी चुनौती था जो कि मुश्किल होता है। देखिए ओजिनल वीडियो।
Published on:
19 Nov 2015 03:51 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
