19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अब वेब सीरीज के जरिए खुलेगा देश के बड़े बैंकिंग घोटाले का राज, बनेने जा रही है फिल्म

इस सीरीज को एक मशहूर बॉलीवुड फोटोग्राफर प्रोड्यूस और डायरेक्ट करेंगे जिन्होंने कई बड़े कलाकारों के लिए पोर्टफोलियो शूट भी किए हैं।

2 min read
Google source verification
Nirav Modi

Nirav Modi

डिजिटल प्लेटफॉर्म भारत में तेजी से ग्रोथ कर रहा है। पिछले 2 सालों में कई वेब सीरीज और वेब शो और वेब फिल्म्स देखने को मिली हैं। अब एक और वेब सीरीज बनने जा रही है जिसके जरिए देश के सबसे बड़े बैंकिंग घोटाले का राज खुलेगा। इस वेब सीरीज में दिखाया जाएगा कि किस तरह हीरा व्यापारी Nirav Modi ने बैंकों और इंवेस्टरों को हजारों करोड़ रुपए का चूना लगाया था।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक पॉपुलर डिजिटल प्लेटफॉर्म ने नीरव मोदी पर वेब सीरीज बनाने में दिलचस्पी दिखाई है। इस सीरीज को एक मशहूर बॉलीवुड फोटोग्राफर प्रोड्यूस और डायरेक्ट करेंगे जिन्होंने कई बड़े कलाकारों के लिए पोर्टफोलियो शूट भी किए हैं। नीरव मोदी पर पंजाब नेशनल बैंक से करोड़ों रुपए गबन करने का आरोप है। वो अभी ब्रिटेन की जेल में बंद है और भारत प्रत्यर्पण करने की कार्यवाही का सामना कर रहा है।

रिपोर्ट्स के अनुसार, इस वेब सीरीज की रिसर्च पर काम शुरू हो चुका है। सीरीज में नीरव मोदी के हीरा कारोबारी के तौर पर कामयाबी और फिर बैंकों से धोखाधड़ी करने के लिए लिए रची गई पूरी साजिश का खुलासा होगा। हॉलीवुड फिल्म 'द वूल्फ ऑफ वॉल स्ट्रीट' की तर्ज पर बनने जा रही इस सीरीज को एक मिस्ट्री थ्रिलर के रूप में विकसित किया जा रहा है। सीरीज के लोकेशन को लेकर कू्र लंदन में रेकी कर चुकी है और इसके पहले शूटिंग शेड्यूल को आने वाले हफ्तों में शुरू कर दिया जाएगा।