
Swara Bhasker
नई दिल्ली: When Actress Swara Bhasker trolled for abusing a child: बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में कुछ एक्ट्रेसस ऐसी हैं, जो किसी न किसी बात को लेकर सुर्खियों में छाई रहती हैं। कभी अपनी एक्टिंग को लेकर तो कभी अपने बयानों को लेकर। ऐसी ही एक्ट्रेसस में स्वरा भास्कर (Swara Bhasker) शामिल हैं। आज हम आपको स्वरा की वो बात बताने जा रहे हैं। जिसने उन्हें सुर्खियों में ला दिया था, इसके अलावा लोगों ने जमकर ट्रोल किया था। आइये जानते हैं स्वरा ने ऐसा क्या किया था।
4 साल के बच्चे को दी थीं गालिंया
दरअसल एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने एक मासूम से 4 साल के बच्चे को गालिंया दी थी और क्यों दी थी इसकी वजह तो आप जानकर हैरान रह जाएंगे। आपको लगेगा इतनी सी बात के लिए कोई किसी बच्चे को गाली कैसे दे सकता है। आपको बता दें कि स्वरा ने बच्चे को गालियां इसलिए दी थी क्योंकि बच्चे ने उन्हें आंटी बोल दिया था। बस इसी बात पर स्वरा छोटे से मासूम बच्चे से नाराज हो गई और उसे गालियां देने लगीं।
लोगों ने जमकर लगाई क्लास
दो साल पहले उनकी इस हरकत का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था। इस वीडियो में स्वरा 4 साल के बच्चे को आंटी कहने पर गाली देती नजर आई थीं। इसके अलावा उन्होंने बच्चे को ***** भी कहा था। वीडियो को देखने के बाद उनकी हकीकत लोगों के सामने आई और लोगों ने स्वरा की जमकर क्लास लगाई थी।
स्वरा ने सफाई देते हुए कहा था कि एक विज्ञापन के शूट के बाद वो काफी अच्छा महसूस कर रही थी। लेकिन तभी एक 4 साल के बच्चे ने उन्हें आंटी कहकर बुलाया। थकान के कारण उनके मुंह से कुछ ऐसे शब्द निकल गए, जिस कारण उन्हें शर्मिंदा होना पड़ गया।
गाली देना कहां का इंसाफ है
खैर थकावट में कोई बात कहीं हो या जान बुझकर, लेकिन एक 4 साल के मासूम से बच्चे को कभी ऐसा नहीं कहना चाहिए। क्योंकि बड़े समझदार होते हैं और बच्चे मासूम और नादान। खुद ही सोचिए शायद उस 4 साल के बच्चे ने स्वरा भास्कर को प्यार से आंटी कहां होगा, लेकिन उस मासूम बच्चे को गंदे शब्दों के साथ गाली देना कहां का इंसाफ है।
Updated on:
06 Oct 2021 01:49 pm
Published on:
06 Oct 2021 01:39 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
