बॉलीवुड

सोने का सीन शूट करते हुए सचमुच सो गए अमिताभ, देखें तस्वीर

सलमान से गले मिलीं, जबकि करण की ओर देखना तक संद नहीं किया... 

less than 1 minute read
Aug 02, 2017
big b
मुंबई। आगामी फिल्म '102 नॉट आउट' की शूटिंग में व्यस्त मेगास्टार अमिताभ बच्चन का कहना है कि पटकथा में सोने का दृश्य किसी भी कलाकार के लिए सुकूनभरा लम्हा होता है। अमिताभ ने अपने ब्लॉग में लिखा, "सोना जो हम सबके लिए एक जरूरी प्रक्रिया है, उसकी कमी को सेट पर पूरा करने का अवसर मिलना पटकथा में एक सुकूनभरा लम्हा होता है।" अमिताभ ने साथ ही फिल्म के सेट पर खींची अपनी एक तस्वीर भी साझा की, जिसमें वह नींद की झपकी लेते नजर आ रहे हैं। अमिताभ ने कहा, "सेट पर मौजूद लाइटिंग और एक्शन और दृश्य फिल्माए जाने के दौरान असल में नींद आ सकती है। क्या सुखद अहसास। मुझे सचमुच नींद आ गई और उन्हें आकर मुझे जगाना पड़ा, यह बताने के लिए कि शूटिंग हो चुकी है।" अमिताभ '102 नॉट आउट' में अभिनेता ऋषि कपूर के साथ नजर आएंगे।


बता दें कि काजोल और करण के बीच मनभेद तब सामने आया था, जब करण ने अपनी किताब में इसके बारे में खुलासा किया। उन्होंने कहा था कि उनकी मित्र काजोल ने 'ऐ दिल है मुश्किल' और 'शिवाय' की रिलीज को लेकर उनका साथ देने की बजाय अपने पति अजय देवगन के आरोपों का समर्थन किया था। इसके बाद से दोनों ही किसी भी सोशल इवेंट पर एक-दूसरे से सुरक्षित दूरी बरत रहे हैं, बल्कि एक-दूसरे का सामना करने से कतरा रहे हैं।
Published on:
02 Aug 2017 12:59 pm
Also Read
View All

अगली खबर