
Anu Malik
मुम्बई मौकों और सपनों का शहर है। रोजाना यहां पर लाखों लोग अपने सपनों की तलाश में आते हैं। लोग यहां अपने सपनों को पूरा करने के लिए आते हैं। आज के बड़े—बड़े स्टार्स को भी यहां काफी संघर्ष करना पड़ा है। सिंगर अनु मलिक भी उनमें से एक हैं। इन दिनों अनु मलिक टीवी पर सिंगिंग रिएलिटी शो 'इंडियन आइडल' के सीजन 10 को जज कर रहे हैं। इस शो के अनु मलिक के अलावा नेहा कक्कड और विशाल ददलानी भी जज बने हैं। आॅडिशन के दौरान ये तीनों जज कंटेस्टेंट की प्रतिभाओं से हैरान रह गए।
अनु मलिक को याद आए शुरुआती दिन:
अनु मलिक ने इंडस्ट्री में खुद का एक मुकाम बनाया है। उन्होंने अपने शुरुआती दिनों की कहानी साझा की। हिंदी सिनेमा को बेहतरीन गाने देने वाले अनु मलिक ने बताया कि किस तरह उन्होंने अपने शुरुआती दिन काटे थे। उन्होंने बताया कि इन्हीं प्रतिभाशाली कंटेस्टेंट की तरह वे भी काम की तलाश में मुम्बई आए थे। संगीत में कुछ करने के लिए, अपना नाम कमाने की चाह लिए, उन्होंने अपने पहले म्युज़िक वीडियो 'बारिश का मौसम' की शूटिंग की थी।
शूटिंग देखने के लिए चुराए पांच रुपए:
उन्होंने अपने संघर्ष के दिनों को याद करते हुए बताया कि उनके पास अपना दिन काटने और अपने सपनों को पूरा करने के लिए थोडा बहुत मामूली पैसा भी नहीं होता था। मगर उन्हें अपनी काबिलियत पर यकीन था कि एक न एक दिन जरूर ही उनकी यह मेहनत रंग लाएगी। एक वीडियो को शूटिंग देखने के लिए उन्होंने अपने पिता की जेब से पांच रुपए चुराए थे।
अनु मलिक के पसंदीदा सिंगर ने दिया आॅडिशन:
दिल्ली ऑडिशंस के दौरान, आकर्षक सिंगर—कंपोजर अनु मलिक की खुशी और आश्चर्य का ठिकाना नहीं रहा जब उनके पसंदीदा शो के सिंगर ने इस सीजन के लिए उन्हें ऑडिशंस दिया। सोनी पर ही प्रसारित होने वाले शो 'मेरे सांई' का टाइटल ट्रैक गाने के लिए प्रसिद्ध जयदीप इस दसवें सीजन के लिए ऑडिशंस देने वाले कव्वाली ग्रुप का हिस्सा थे।
Published on:
12 Jul 2018 03:53 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
