
आयुष्मान खुराना के भाई अपारशक्ति ने किया ऐसा काम, लोगों ने कहा— सच्चा पंजाबी
एक्टर अपारशक्ति खुराना ने सोशल मीडिया पर एक पुराना वीडियो पोस्ट किया है। इसमें वे ढोल पर बैठकर पंजाबी धुन पर डांस करते नजर आए। वीडियो के साथ अपारशक्ति ने लिखा,'ढोल मुझे हमेशा ऊपर उठाते हैं। यह बिल्कुल सच है।'
View this post on InstagramDhol always lifts me up. Quite literally! . . . . . . . @mankeet_singh 🎥 @harshdeepkaurmusic
A post shared by Aparshakti Khurana (@aparshakti_khurana) on
पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए एक यूजर ने लिखा, 'एक सच्चा पंजाबी।' एक अन्य यूजर ने लिखा, 'बहुत अधिक ऊर्जा।' बता दें कि अपारशक्ति फिल्म 'हेलमेट' में प्रनूतन के साथ नजर आएंगे। इसके अलावा वे हाल ही 'तेरी यारी' नामक एक गाने के साथ आए।
बता दें कि पिछले दिनों अपारशक्ति की एक सोशल मीडिया पोस्ट काफी चर्चा में आई थी। उन्होंने पोस्ट में बताया कि किस तरह लोग एक तरफ मुसलमानों से डरने की बात कहते हैं, लेकिन दूसरी तरफ अनजाने में ही कहीं वो उनसे बहुत ज्यादा प्यार भी करते हैं। वीडियो में दिखाया गया है कि किस तरह लोगों में मुसलमानों को लेकर फैला हुआ ज्यादातर डर किसी न किसी एजेंडे के तहत फैलाया गया है। अपारशक्ति की इस पोस्ट को काफी पसंद किया गया।
वीडियो पोस्ट करते हुए एक्टर ने लिखा था,'अली भाई शुक्रिया इसे शेयर करने के लिए। तीन बार पोस्ट का बटन दबाने से पहले रुका। शायद इसीलिए चौथी बार दबाना पड़ा। आयुष्मान खुराना भी अपने भाई अपारशक्ति की काफी तारीफ करते हैं और प्यार करते हैं। उन्होंने भाई अपारशक्ति को लेकर कहा था कि उनका भाई मुख्य किरदार निभाने लायक अभिनेता है। उन्होंने कहा था, 'एक मुख्य भूमिका का अभिनेता होना और दर्शकों का मन मोह लेना और उन्हें अपनी ओर आकर्षित कर लेना बहुत मुश्किल काम है। अपारशक्ति ने अपनी पिछली कुछ फिल्मों में बहुत अच्छा काम किया है। और मुझे लगता है कि वह मुख्य किरदार निभाने के लायक अभिनेता है। वह मेरे सभी दोस्तों की तुलना में मेरा सबसे अच्छा दोस्त है।' बता दें कि अपारशक्ति ने 'लुका छुपी', 'दंगल', 'स्त्री', 'हैप्पी फिर से भाग जाएगी' और 'पति, पत्नी और वो' जैसी फिल्मों में काम किया है।
Published on:
02 Jun 2020 04:29 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
