जब ‘रामायण’ के रावण ने हेमा मालिनी को मारे थे 20 थप्पड़, जानें क्या था पूरा माजरा
'रामायण' पर आज तक कई टीवी सीरियल्स बने हैं। इनमें सबसे ऊपर रामानंद सागर की 'रामायण' का नाम आता है। 25 जनवरी 1987 से इसका टेलीकास्‍ट दूरदर्शन पर शुरू हुआ था। रामानंद सागर के इस टीवी सीरियल में अरुण गोविल ने राम का किरदान निभाया था। सीरियल में रावण का किरदार अरविंद त्रिवेदी ने निभाया था, लेकिन आपको पता है कि एक बार अवरिंद त्रिवेदी ने हेमा मालिनी को 20 थप्पड़ मारे थे।